अश्लील या गंदे थंबनेल को आॅटोमैटिक ब्लर कर देगा यह फीचर
YouTube (आज समाज) नई दिल्ली: वीडियो प्लेटफॉर्म को सुरक्षित बनाना के उद्देश्य से यूट्यूब अपने यूजर्स के लिए नया फीचर लेकर आ रहा है। कंपनी ऐसे फीचर पर काम कर रही है जो अश्लील या गंदे थंबनेल को आॅटोमैटिक ब्लर कर देगा। इस फीचर की अभी टेस्टिंग चल रही है। यूट्यूब का कहना है कि एडल्ट कंटेंट के थंबनेल को ब्लर करने की सुविधा दर्शकों को अनजाने में सेंसिटिव तस्वीरों के कांटेक्ट में आने से रोकने के लिए डिजाइन की गई है।

हालांकि यूट्यूब ने यह कंफर्म नहीं किया है कि कौन से खास कीवर्ड या थीम पर ये ब्लर ट्रिगर करेंगे, लेकिन कंफर्म किया है कि नए बदलाव से सिर्फ थंबनेल अफेक्टेड होंगे। यूट्यूब ने यह भी क्लियर किया है कि एडल्ट कंटेंट के थंबनेल को ब्लर करने की नई सुविधा सेंसरशिप या सर्च से रिजल्ट को हटाने के बारे में नहीं है, बल्कि यूजर्स को गंदे कंटेंट से बचाने के बारे में है।

टेस्टिंग फेज में है फीचर

बता दें कि यह नया फीचर गूगल के सेफ सर्च फीचर की तरह नहीं है, जो सर्च रिजल्ट में Explicit Content को ब्लर और फिल्टर करता है। यूट्यूब का टेस्ट वीडियो को पूरी तरह से ब्लॉक नहीं करता है। इसके बजाय, ब्लर थंबनेल सिर्फ एक विजुअल बफर या वॉर्निंग्स दिखाएगा, जिससे यूजर्स यह तय कर सकेंगे कि वे कंटेंट के साथ आगे जुड़ना चाहते हैं या नहीं। हालांकि अभी यह फीचर टेस्टिंग फेज में है और जल्द ही इसे रोल आउट भी किया जा सकता है लेकिन अभी इसके रोल आउट की कोई जानकारी नहीं है।

ये भी पढ़ें : अब कंप्यूटर से भी कर सकेंगे व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल