जालंधर देहात पुलिस का सनसनीखेज खुलासा, विदेशों से हो रही थी फंडिग
Jalandhar Crime News (आज समाज), जालंधर : जालंधर देहात पुलिस ने एक ऐसे सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। दरअसल क्षेत्र के कुछ युवक पैसे के लालच में आकर खालिस्तानी व देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने इस केस में तेजी से कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। बड़ी बात यह है कि पकड़े गए युवकों की आयु लगभग 19 साल के करीब है। पुलिस द्वारा प्राथमिक पूछताछ में ही युवकों ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं।
गुरपतवंत सिंह पन्नू की तरफ से मिलता था टारगेट
पंजाब के जालंधर देहात पुलिस ने खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखने वाले 19 वर्षीय तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। तीनों को नारे लिखने का टारगेट खालिस्तान समर्थक और आतंकवादी गुरपतवंत पन्नू की तरफ से मिला था और इसकी एवज में उनको विदेश से पैसा भेजा गया था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नकोदर के मोहल्ला रणजीत नगर के रहने वाले तेजपाल सिंह उर्फ पाली, नकोदर के मोहल्ला गुरु तेग बहादुर नगर के रहने वाले कार्तिक और थाना सदर नकोदर के एरिया में आते खानपुर ढडां के रहने वाले वीर सुखपाल सिंह के रूप में हुई है। देहात पुलिस ने अमेरिका में बैठे आतंकी गुरपतवंत पन्नू, कनाडा में बैठे आतंकी बलकरण सिंह (नकोदर, जालंधर का निवासी) और यूके में रह रहे जसकरण प्रीत सिंह उर्फ बावा (जालंधर के खानपुर गांव का रहने वाला) को भी केस में नामजद किया है।
अपनी गतिविधियों का वीडियो भेजते थे विदेश में
एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि थाना सदर नकोदर की पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कनाडा से बलकरण सिंह ने आरोपी वीर सुखपाल सिंह खाते में पैसे डाले और नकोदर बाईपास के पास खालिस्तान समर्थक नारे लिखे। इसका वीडियो बनाकर विदेश में बैठे आतंकियों को भेजा। इसके बाद इन्हें पोस्ट कर पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश की।
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : विदेश से संचालित आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश
ये भी पढ़ें : Punjab CM News : धमकी और दहशत की राजनीति से बचे कांग्रेस : मान