आरोपियों ने युवक पर डंडे व अन्य हथियारों से किए ताबड़तोड़ वार, मौके पर ही तोड़ा दम
Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में अपराध का ग्राफ लगातार ऊपर की तरफ जा रहा है। यहां पर छीना झपटी के अलावा कत्ल कर देना भी आम बात हो गई है। ऐसी ही एक वारदात गत दिवस पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में सामने आई। यहां पर देर रात एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना पुलिस पीसीआर टीम को मिली।
जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की तो हैरान करने वाले तथ्य सामने आए। पुलिस जांच में पता चला कि युवक की केवल इसलिए हत्या कर दी गई क्योंकि उसने आरोपियों द्वारा मांगने पर उन्हें बीड़ी नहीं दी। इसी से आरोपी गुस्सा हो गए और उन्होंने युवक पर लाठी, डंडों व अन्य हथियारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में युवक को गहरी चोट आई और उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान दीपक कुमार (28) के रूप में हुई है।
पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
हमले में दीपक अचेत हुआ तो आरोपी मौके से फरार हो गए। परिजन फौरन दीपक को नजदीकी एलबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। छानबीन के बाद पुलिस ने मामले में सैलून चलाने वाले एक आरोपी मनोज (32) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया है कि मंगलवार रात दीपक उससे बीड़ी मांग रहा था। मना करने पर दीपक ने उसका गिरेबान पकड़ लिया। इस बात पर गुस्से में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर डंडे से उसकी पिटाई कर दी।
पुलिस को रात करीब 1.24 मिनट पर मिली कॉल
पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि दीपक कुमार अपने परिवार के साथ पंडित राम प्रसाद बिस्मिल कैंप, मेन रोड, शशि गार्डन में रहता था। इसके परिवार में मां और एक बहन के अलावा चार भाई हैं। दीपक पूर्वी दिल्ली में एक ढाबे पर तंदूर में रोटी लगाने का काम करता था। इस बीच बीड़ी को लेकर उसका आरोपियों से झगड़ा हो गया। आरोपियों ने डंडे से दीपक के सिर, चेहरे व माथे पर हमला कर दिया। हमले में दीपक अचेत हो गया। पुलिस को देर रात करीब 1.24 बजे कॉल मिली। फौरन पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने भाइयों के बयान पर मामला दर्ज कर एक आरोपी को दबोच लिया। बाकी की तलाश की जा रही है।