युवक की गर्दन पर मिले पेचकस व कटर से वार के निशान
(आज समाज) सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में एक युवक का बेरहमी से कत्ल कर शव को खेत में फेंकने का मामला प्रकाश में आया है। युवक की गर्दन पर पेचकस व कटर से वार के निशान मिले हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गोहाना अस्पताल में भिजवाया है। जानकारी के अनुसार, गोहाना के गांव पुठी से मोई हुड्डा की ओर जाने वाले रास्ते पर खेतों में एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में दहशत फैल गई। शव राजेश पुत्र हरी प्रकाश के खेत में पड़ा मिला है।

नहीं हो सकी मृतक की पहचान

मृतक की उम्र करीबन 38 साल बताई जा रही है, हालांकि अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। युवक की गर्दन कटी हुई मिली है। मौके पर पेचकस और लेमिनेशन की कटर जैसी चीजें भी पड़ी थीं, जिससे साफ जाहिर होता है कि हत्या को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया है। शव को देखने से प्रतीत होता है कि हत्या कहीं और की गई और फिर शव को खेतों में लाकर फेंका गया।

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना गोहाना के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। साथ ही एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी) टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। पुलिस पूरे घटनास्थल की बारीकी से जांच कर रही है और सबूत जुटा रही है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आस-पास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट की जांच कर रही है और शव की पहचान सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें: हरियाणा में कल से 3 दिन तक बारिश के आसार, आज मौसम रहेगा साफ

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार