पकड़े एक आरोपी के कबूलनामे ने पुलिस को किया हैरान

Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। छोटे-मोटे झगड़े या फिर बहस के बाद हत्या जैसे संगीन अपराध को अंजाम देना यहां युवाओं के लिए आम बात हो गई है। पुलिस जिस मामले का पटाक्षेप करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करती है तो उसमें ऐेसे सनसनीखेज खुलासे होते हैं कि पुलिस टीमें भी हैरान रह जाती हैं। ऐसा ही एक खुलासा सुल्तानपुरी इलाके में 30 अप्रैल को हुई युवक की हत्या के मामले में हुआ है। इस मामले में जब पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके उनसे इस वारदात संबंधी पूछताछ की तो आरोपियों के खुलासे से पुलिस टीम भी हैरान रह गई।

आरोपी ने यह बताई वारदात की वजह

पुलिस ने इस वारदात में शामिल आरोपियों से जब सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि मारपीट का बदला लेने के लिए हमलावरों ने सूरज की हत्या की थी। पुलिस ने वारदात में शामिल तीन आरोपियों को इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार एक आरोपी ऋतिक ने खुलासा किया है कि मृतक सूरज ने तीन चार दिन पहले उसकी पिटाई कर दी थी, जिसका बदला लेने के लिए उसने अपने दोस्तों के साथ वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस भागे हुए आरोपियों और इनके निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामदगी का प्रयास कर रही है।

30 अप्रैल को दिया वारदात को अंजाम

जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि 30 अप्रैल की रात संजय गांधी अस्पताल से एक युवक के चाकू मारे जाने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची। जहां पता चला कि सी-6 ब्लॉक निवासी सूरज को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया। अतिरिक्त थाना प्रभारी संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच शुरू की। जांच के दौरान सूरज के पिता बिंदर ने सी-10 ब्लॉक सुल्तानपुरी के रहने वाले पांच युवकों पर हत्या का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि करीब ढ़ाई तीन साल से उसके छोटे बेटे चांद का सी-10 के रहने वाले लड़कों से विवाद चल रहा था।

ये भी पढ़ें : Punjab-Haryana Water Dispute : पानी की एक-एक बूंद पंजाब के लिए कीमती : मान