पहले की नाबालिग लड़की की हत्या, फिर खुद की आत्महत्या

Punjab Crime News (आज समाज), बठिंडा : बठिंडा के परसराम नगर में शनिवार शाम को एक तरफा प्यार में एक युवक इस कद्र पागल हो गया कि उसने नाबालिग लड़की के घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। एकाएक हुए इस घटनाक्रम से हर कोई दहशत में आ गया। आसपास के लोग वारदात स्थल पर एकत्रित हुए तो उन्होंने देखा कि वहां पर लड़की और युवक के शव पड़े हुए थे।

वारदात को अंजाम देने के लिए राजस्थान के गंगानगर से बठिंडा आया था। वह हथियार भी अपने साथ राजस्थान से लेकर आया था। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी नरिंदर सिंह पुलिस टीम समेत मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को सिविल अस्पताल पहुंचाया। मृतक युवक की पहचान गंगानगर निवासी हितेष के तौर पर हुई है।

आते ही लड़की के माथे पर किया फायर

थाना कैनाल के अधीन आते परसराम नगर की रहने वाली एक नाबालिग लड़की शनिवार को अपने घर में थी। इसी दौरान हितेष उसके घर दाखिल हुआ और नाबालिग के माथे पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी अपने साथ पिस्टल लेकर आया था, जो पुलिस ने कब्जे में ले ली है। जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़की गंगानगर में पढ़ाई करती थी। वहां उसकी दोस्ती हितेष के साथ हो गई थी। शनिवार को जब हितेष लड़की के घर पहुंचा तो दोनों की बीच कोई विवाद हो गया। इसके बाद आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया।

खडूर साहिब में पूर्व सैनिक की हत्या

खडूर साहिब सदर पट्टी थाने के अंतर्गत दुबली गांव में दुकान पर बैठे पूर्व सैनिक और आढ़ती की मोटरसाइकिल सवार हमलावर ने गोलियां मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, दुबली निवासी जसवंत सिंह उर्फ बिट्टू सेना से सेवानिवृत्त होकर अब आढ़ती के साथ पेस्टिसाइड स्टोर चलने का काम करते थे। शनिवार सुबह करीब सात बजे वह अपनी दुकान खोलकर अंदर बैठे ही थे कि पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार एक हमलावर आया और पिस्टल से तीन राउंड गोलियां चलाईं, जो पूर्व सैनिक जसवंत सिंह के सीने में लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें : Punjab-Haryana Water Dispute : बीबीएमबी नहीं कर रहा नियमों का पालन : बरिंदर गोयल