गूगल ने अपने एआई-पावर्ड जेमिनी एप में जोड़ा नया शक्तिशाली फीचर नेटीव इमेज एडिटिंग
Gemini App (आज समाज) चंडीगढ़: गूगल ने अपने AI-पावर्ड Gemini एप में एक नया और शक्तिशाली फीचर जोड़ा है और वह है नेटीव इमेज एडिटिंग। इस फीचर के तहत यूजर्स अब Gemini एप के भीतर ही तस्वीरों में बदलाव कर सकेंगे, बिना किसी थर्ड-पार्टी टूल का सहारा लिए। Gemini अब यूजर्स को यह सुविधा देगा कि वे किसी AI द्वारा जनरेट की गई या असली तस्वीर को अपलोड करें और फिर चैट के जरिए Gemini से उसमें बदलाव करवाएं।

यह कर सकते है बदलाव

इस फीचर के जरिए आप बैकग्राउंड बदल सकते हैं, ऑब्जेक्ट्स को ऐड, रिप्लेस या रिमूव कर सकते हैं, इमेज क्वालिटी या रंगों को सुधार सकते हैं, सब्जेक्ट (जैसे आपका चेहरा) में छोटे बदलाव कर सकते हैं, जैसे बालों का रंग बदलना जैसे काम कर सकते हैं।

45 से अधिक भाषाओं में किया जा रहा रोलआउट

यह फीचर Gemini 2.0 Flash मॉडल द्वारा संचालित है और शुरुआत में Google AI Studio में लॉन्च किया गया था। अब इसे Gemini एप के जरिए दुनियाभर में 45 से अधिक भाषाओं में रोलआउट किया जा रहा है, हालांकि यह फेज वाइज जारी किया जा रहा है, इसलिए सभी यूजर्स तक पहुंचने में कुछ दिन लग सकते हैं।