यूट्यूबर के आयरलैंड से लौटने का इंतजार कर रही पुलिस
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: ‘यात्री डॉक्टर’ यूट्यूबर से भी हरियाणा पुलिस पूछताछ करेंगी। ‘यात्री डॉक्टर’ यूट्यूबर अभी आयरलैंड में है। पुलिस यूट्यूबर का आयरलैंड से लौटने का इंतजार कर रही है। यूट्यूबर के आयरलैंड से लौटते ही हरियाणा पुलिस नवांकुर से पूछताछ करेंगी। ‘यात्री डॉक्टर’ यूट्यूबर नवांकुर भी नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास में पाकिस्तान के गेस्ट बने थे।
पाकिस्तान की जासूसी के आरोप में पकड़ी गई हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के साथ नवांकुर की फोटो वायरल हुई थी। नवांकुर यूट्यूब पर यात्री डॉक्टर के नाम से चैनल चलाते हैं। नवांकुर ने भी पाकिस्तान की यात्रा कर उसका वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया था। नवांकुर ने 20 सितंबर 2017 को यात्री डॉक्टर के नाम से यूट्यूब चैनल बनाया था। उसके बाद से वह विदेश यात्राएं कर रहा है।
बहादुरगढ़ के सेक्टर 9 में रहता है परिवार
मूल रूप से रोहतक के रहने वाले नवांकुर का परिवार अब झज्जर में बहादुरगढ़ के सेक्टर 9 में रहता है। नवांकुर फिलहाल आयरलैंड में हैं, उनकी वतन वापसी होते ही पुलिस उनसे पूछताछ करेगी। बहादुरगढ़ के डीसीपी मयंक मिश्रा ने मीडिया से कहा कि जैसे ही नवांकुर के परिवार के बहादुरगढ़ में रहने की सूचना मिली तो इसकी जांच की गई। इस मामले में अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी जा सकती। हमारी जांच शुरूआती चरण में है।
नवांकुर के पिता बोले- बेटे को फंसाने की कोशिश की जा रही
वहीं, झज्जर के बहादुरगढ़ शहर के सेक्टर-9 में रहने वाले नवांकुर के पिता नवीन धनखड़ ने कहा कि वह दिल्ली के एक बैंक में अधिकारी हैं। उनके बेटे को झूठा फंसाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि नवांकुर ने 2015 में एमबीबीएस किया। एक साल प्रैक्टिस के बाद उसने डॉक्टरी छोड़ ब्लॉगिंग शुरू कर दी थी।
पिता और ताऊ रह चुके सेना में
वहीं नवांकुर ने भी 24 घंटे के भीतर दूसरी बार सफाई दी थी कि ज्योति उनकी फ्रेंड नहीं, बल्कि फैन है। इसी के नाते पाकिस्तान एंबेसी में उसके साथ फोटो खिंचवाई। पाकिस्तानी जासूस होने के आरोप पर नवांकुर ने कहा कि मेरे पिता ने 20 साल सेना में सर्विस की। ताऊ एयरफोर्स में रहे। मुझे देशभक्ति का सबूत देने की जरूरत नहीं है।
हनीमून की वीडियो डिलीट की
नवांकुर ने यह भी कहा कि पाकिस्तानी एंबेसी की पार्टी में 500 इंडियंस थे। वे पाकिस्तान जाने वाले यूट्यूबरों को वहां बुलाते हैं। चैनल से 4 वीडियो डिलीट करने की बात पर नवांकुर ने कहा कि वह हनीमून की वीडियो थीं। बाकी ट्रेवलिंग के कोई वीडियो नहीं हटाए।
यह भी पढ़ें : आज हरियाणा के 12 जिलों में चलेंगी लू