Yamunanagar News : आम आदमी पार्टी सिद्धांतों और विचारधारा की पार्टी : सुशील गुप्ता

0
103
Aam Aadmi Party is a party of principles and ideology: Sushil Gupta
(Yamunanagar News) जगाधरी। जगाधरी क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी आदर्श पाल सिंह का उद्योगपतियों और व्यापारियों द्वारा जे.बी. रिसोर्ट में भव्य सम्मेलन आयोजित कर सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया। इस आयोजन में क्षेत्र के प्रमुख उद्यमियों और व्यापारियों ने एकजुट होकर आदर्श पाल सिंह के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया और उन्हें विजय दिलाने के लिए अपने समर्पण और दृढ़ संकल्प का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए आदर्श पाल सिंह जैसे नेता की आवश्यकता है, और वे उनके समर्थन में दिन-रात एक कर काम करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर सुशील गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सिद्धांतों और विचारधारा को जगाधरी के जनमानस में साकार करने के लिए यह स्वागत समारोह महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने आदर्श पाल सिंह की कर्तव्यनिष्ठा और उनके नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि वह क्षेत्र में एक नई ऊर्जा और प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेंगे।
इस समारोह के विशेष अतिथि डॉक्टर केपी सिंह, आईएएस (पूर्व डीजीपी हरियाणा) ने भी आदर्श पाल सिंह के प्रति अपना समर्थन जताया। उन्होंने कहा कि जगाधरी जैसे क्षेत्रों को बदलाव और उन्नति की राह पर ले जाने के लिए आदर्श पाल सिंह जैसा सशक्त नेतृत्व आवश्यक है। उनकी दूरदर्शिता और समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने उन्हें एक प्रेरणादायक नेता के रूप में स्थापित किया है। मौके पर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष गगनदीप सिंह, अनिल पंजेटा, आशीष मित्तल (अध्यक्ष), चिराग सिंगल, पंकज मित्तल, शमी भाई, पवन सोनी, सोनू हरजाई, प्रवीण गर्ग (प्रधान गौशाला कमेटी), एडवोकेट जे डी गुप्ता, राय सिंह, डिंपल सिंह (पूर्व पार्षद), अजय शर्मा (वकील), सीकांत गर्ग, पवन स्वामी, एस के गुप्ता व शिव गुप्ता मौजूद रहे।