• शिक्षा सारथी’ के कवर पेज पर छपी मनोज वशिष्ठ की रचना ‘बचपन’

आज समाज नेटवर्क, रेवाड़ी:

Writer Received State Level Honor: हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा प्रकाशित प्रतिष्ठित मासिक पत्रिका शिक्षा सारथी के नवीनतम अंक के कवर पेज पर रेवाड़ी के शिक्षाविद मनोज वशिष्ठ की कविता बचपन को स्थान प्राप्त हुआ है।

प्रेरणा और आशीर्वाद का प्रतिफल

कवि मनोज वशिष्ठ ने इस सफलता का श्रेय माँ शारदे, बाल सखाओं, अपने शुभचिंतकों एवं साहित्य व शिक्षा जगत के सहयोगी साथियों को देते हुए कहा कि यह  कॉलेज के दिनों में लिखी मेरी प्रथम रचना है। यह सम्मान मेरा नहीं, उन सभी की प्रेरणा और आशीर्वाद का प्रतिफल है जिन्होंने मेरी लेखनी को संबल और दिशा दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि उनके लिए एक नई ऊर्जा और जि़म्मेदारी लेकर आई है, जिससे वे समाज को और अधिक रचनात्मकता एवं संवेदनशीलता के साथ साहित्यिक योगदान दे सकें।

पुन: जागृत करने का संदेश Writer Received State Level Honor

उन्होंने बताया कि बचपन कविता में कवि ने मासूमियत, कल्पनाओं की उड़ान और खोते जा रहे बालपन के मूल्यों को बेहद सजीवता से अभिव्यक्त किया है। यह कविता वर्तमान समय में पाठकों को बचपन की ओर लौटने और मानवीय संवेदनाओं को पुन: जागृत करने का संदेश देती है।

ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में