Wrestler Player Khali पहलवान खिलाड़ियों को धरने पर नहीं मैदान पर प्रैक्टिस करनी चाहिए द ग्रेट खली

0
244
दी ग्रेट खली शिकायत लेकर पहुंचे जिला उपायुक्त के पास 
दी ग्रेट खली शिकायत लेकर पहुंचे जिला उपायुक्त के पास 

Aaj Samaj, (आज समाज),Wrestler Player Khali, 10 मई, इशिका ठाकुर, करनाल:

  • पोल्ट्री फार्म से परेशान दी ग्रेट खली शिकायत लेकर पहुंचे जिला उपायुक्त के पास

करनाल के गांव समाना बाहु में चल रहे पोल्ट्री फार्म के प्रदूषण से परेशान जिला उपायुक्त से मुलाकात करने पहुंचे।
भारत ही नहीं विश्व के कई देशों में रेसलिंग में भारत का डंका बजाने वाले द ग्रेट खली अपनी रेसलिंग एकेडमी के पास बने हुए पोल्ट्री फार्म के खिलाफ शिकायत लेकर जिला उपयुक्त के पास पहुंचे हैं. जहां पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं आज एक बहुत ही संवेदनशील मुद्दे की शिकायत लेकर जिला उपायुक्त के पास आया हूं. उन्होंने कहा कि मेरा सीडब्ल्यूई कुश्ती और खेल अकादमी और द ग्रेट खली ढाबा गांव समाना बहू करनाल जिला में स्थित है।

70% खिलाड़ी मच्छर व मक्खियों की वजह से एकेडमी छोड़ कर चले गए:  दी ग्रेट खली

हमारी अकादमी और ढाबे से सटे पोल्ट्री फार्म (सुगना पोल्ट्री फार्म) के नाम से एक पोल्ट्री फार्म है। जिसकी वजह से हमारे ढाबे व एकेडमी पर बहुत ही ज्यादा मच्छर व मक्खियां का प्रकोप फैला हुआ है. आलम यह हो गया है कि लोग हमारी एकेडमी और ढाबे पर आना पसंद नहीं करते. हमारी एकेडमी के 70% खिलाड़ी मच्छर व मक्खियों की वजह से एकेडमी छोड़ कर चले गए हैं . उन्होंने कहा कि जब मैंने अपनी अकैडमी को बनाया था उसमें सरकार ने कहा था कि वह उनका भरपूर सहयोग करेगी ताकि हरियाणा मे रेसलिंग के खिलाड़ी तैयार हो सके और खेल को बढ़ावा मिल सके.

पहले भी इसकी शिकायत कई बार जिला प्रशासन को दी जा चुकी है लेकिन उसके बावजूद भी जिला प्रशासन की तरफ से पोल्ट्री फार्म के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की गई . उन्होंने पोल्ट्री फार्म के मालिक के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि पोल्ट्री फार्म का मालिक प्रशासन व अधिकारियों को गुमराह कर रहा हैं। यह भी जांचा जाना है कि क्या पोल्ट्री फार्म के मालिक के पास इस पोल्ट्री फार्म को चलाने के लिए उचित कागजात और लाइसेंस है।

पोल्ट्री फार्म से परेशान दी ग्रेट खली

उन्होंने बोलते हुए कहा कि यह पोल्ट्री फार्म बहुत अधिक पर्यावरण प्रदूषण पैदा कर रहा है जिसे उस एरिया के आसपास में मच्छर और मक्खी की भरमार है. इसे न केवल हम बल्कि पड़ोसी दुकानदार और गांव वाले भी परेशान है . पोल्ट्री फार्म के कारण होने वाले प्रदूषण के कारण स्थानीय निवासी बहुत बुरी तरह से पीड़ित हैं। मुझे यह कहते हुए बहुत दुख हो रहा है कि प्रदूषण की इस विकट समस्या के कारण मेरे अधिकांश छात्रों ने अकादमी छोड़ दी, इसी तरह मेरे ढाबा के ग्राहक बहुत परेशान हैं और यह मेरे व्यवसाय और मेरी छवि के लिए बहुत हानिकारक है. उन्होंने कहा कि सरकार के नियम अनुसार आबादी वाले क्षेत्र के पास पोल्ट्री फार्म स्थापित नहीं किया जा सकता उसके बावजूद भी आबादी वाले क्षेत्र में पोल्ट्री फार्म चल रहा है.

सरकार की तरफ से कोई भी उचित कार्यवाही पोल्ट्री फार्म के ऊपर नहीं की गई

इसलिए उन्होंने प्रशासन के जरिए सरकार से भी अपील की है कि जल्द से जल्द इस पोल्ट्री फार्म के ऊपर कारवाई की जाए अगर समय रहते उसके ऊपर कार्रवाई नहीं की जाती तो वह मजबूरन अपने ढाबा व रेसिंग अकैडमी को बंद करने पर मजबूर हो जाएंगे. क्योंकि शिकायत पहले भी कई बार जिला प्रशासन और सरकार को दी जा चुकी है उसके बावजूद भी सरकार की तरफ से कोई भी उचित कार्यवाही पोल्ट्री फार्म के ऊपर नहीं की गई.

दी ग्रेट खली शिकायत लेकर पहुंचे जिला उपायुक्त के पास 
दी ग्रेट खली शिकायत लेकर पहुंचे जिला उपायुक्त के पास

वहीं जंतर मंतर पर खिलाड़ी बैठे हैं जब इस पर खली से सवाल किया गया तो खली ने कहा कि जंतर मंतर पर राजनीति हो रही है, वहां पर खिलाड़ी अब बहुत पीछे रह गए हैं, जो पहलवान है, खिलाड़ी हैं उनका वहां इस्तेमाल हो रहा है , वहां पर राजनीति हो रही है ,जो मेडल आएंगे वो ग्राउंड में प्रैक्टिस करने से आएंगे , ना कि धरना प्रदर्शन से ऐसे में कोर्ट और पुलिस अपना काम कर रही है, जांच हो रही है, किसी पर दबाव नहीं बनाना चाहिए। धरने पर राजनीति हो रही है, खिलाड़ियों को ग्राउंड में जाना चाहिए और धरने पर राजनीतिक पार्टियों के लोग बैठे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को धरने पर बैठने की वजह मैदान पर जाकर प्रैक्टिस करनी चाहिए इससे उनके खेल में भी सुधार होगा और देश के लिए भी मेडल जीतकर लाए जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 10 May 2023: इन राशिवालों के खुशखबरी मिलने के बन रहे योग; जाने अपना दैनिक राशिफल

यह भी पढ़ें : Civil surgeon Dr. Jaspreet Kaur शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए नवजात को 6 माह तक सिर्फ मां का दूध पिलाएं

Connect With  Us: Twitter Facebook

SHARE