विधि पूर्वक पूजा करने से जातक की बदल सकती है किस्मत
Ganesh Puja (आज समाज), नई दिल्ली: हिंदू धर्म में बुधवार का दिन विघ्नहर्ता भगवान गणेश को समर्पित माना जाता है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है। भगवान गणेश की विधि पूर्वक पूजा करने से जातक की किस्मत बदल सकती है और भगवान गणेश की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

कार्तिक शुक्ल पक्ष के बुधवार को गणेश जी की पूजा करें, ॐ गं गणपतये नम: मंत्र का जाप करें, हरे रंग के वस्त्र पहनें और हरी वस्तुओं का दान करें। आप बुधवार को शमी और पान के पत्ते भी अर्पित कर सकते हैं और करियर में सफलता के लिए ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम: मंत्र का जाप भी कर सकते हैं।

पूजा और मंत्र

  • भगवान गणेश की पूजा करें: बुधवार को भगवान गणेश की पूजा करें। पूजा में 21 दूर्वा की गांठ बनाकर अर्पित करें और ॐ गं गणपतये नम: मंत्र का जाप करें।
  • बुध मंत्र का जाप करें: बुधवार को ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम: मंत्र का जाप करने से बुध ग्रह मजबूत होता है, जिससे आपकी वाणी और बिजनेस में सुधार हो सकता है।
  • शमी और पान के पत्ते अर्पित करें: गणेश पूजा के समय शमी के पत्ते और पान के पत्ते अर्पित करने से अटके हुए काम पूरे होते हैं।

दान और वस्त्र

  • हरे रंग का प्रयोग करें: बुधवार को हरे रंग के वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है।
  • हरी वस्तुओं का दान करें: इस दिन गाय को हरी घास खिलाएं या जरूरतमंद को हरी सब्जियां और फल दान करें। इससे आर्थिक उन्नति होती है।
  • दान में मूंग का प्रयोग करें: यदि कर्ज से परेशान हैं, तो बुधवार को सवा पाव मूंग उबालकर, घी और शक्कर मिलाकर गाय को खिलाएं।

अन्य उपाय

  • ज्ञानार्जन और लेखन कार्य: बुधवार का दिन ज्ञान और लेखन कार्य के लिए उत्तम होता है। इस दिन कुछ नया सीखें या कोई लेख लिखें।
  • बुध दोष मुक्ति के लिए: बुध दोष से मुक्ति के लिए मां दुर्गा की पूजा करें और दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
  • पन्ना पहनें: यदि आपकी कुंडली में बुध कमजोर है, तो किसी ज्योतिषी की सलाह पर सबसे छोटी उंगली में पन्ना धारण कर सकते हैं।