Suspended flight of planes after air raids conducted by army of Khalifa arrest in Libya: लीबिया में खलीफा हफ्तार की सेना द्वारा किए गए हवाई हमले के बाद विमानों के उड़ान निलंबित

0
308

त्रिपोली।  लीबिया की राजधानी त्रिपोली के एकमात्र कार्यरत हवाईअड्डे ने बुधवार को खलीफा हफ्तार की सेना द्वारा किए गए हवाई हमले के बाद विमानों की आवाजाही रोक दी। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने एक बयान में यह जानकारी दी। मितिगा हवाई अड्डे के एक सुरक्षा सूत्र ने बताया कि हमले में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। हफ्तार की स्वघोषित लीबियन नेशनल आर्मी के एक प्रवक्ता अहमद अल-मेस्मारी ने कहा कि हमले में मितिगा स्थित ड्रोन के कमांड सेंटर को नष्ट कर दिया गया। अप्रैल की शुरुआत में हफ्तार ने राजधानी त्रिपोली को कब्जे में लेने के लिए हमला शुरू किया था, जहां की सत्ता पर उनके प्रतिद्वंद्वी गवर्नमेंट आॅफ नेशनल एकॉर्ड (जीएनए) काबिज है। जीएनए को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मान्यता हासिल है।

SHARE