Sultan of Oman Qaboos bin Said al Said died: ओमान के सुल्तान काबूस बिन सैद अल सैद का निधन

0
170

ओमान के सुल्तान काबूस बिन सैद अल सैद की 79 साल की उम्र में निधन हो गया है। काबूस अरब जगत में सबसे लंबे समय तक सुल्तान रहे। उनका निधन शुक्रवार शाम को हुआ। बताया जा रहा है कि उन्हें कैंसर था, जिसका बेल्जियम से इलाज कराकर वह पिछले महीने ही लौटे थे। ओमान के संस्कृति मंत्री और दिवंगत सुल्तान काबूस के चचेरे भाई हैसम बिन तारिक ने देश के नए शाह के रूप में शपथ ली है। सरकार ने शनिवार को ट्वीट किया, ह्यहैसम बिन तारिक ने देश के नए सुल्तान के रूप में शपथ ली… परिवार ने आपस में बातचीत के बाद उन्हीं को नया शासक बनाने का फैसला लिया जिन्हें सुल्तान ने चुना था। आधुनिक अरब में सबसे लंबे समय तक शासक रहे सुल्तान काबूस ने विवाह नहीं किया था और उनकी कोई संतान नहीं थी इसलिए गद्दी का कोई उत्तराधिकारी नहीं था। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि महामहिम सुल्तान काबूस बिन सैद अल सैद के निधन के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है। वह एक दूरदर्शी नेता थे, जिन्होंने ओमान को एक आधुनिक और समृद्ध राष्ट्र में बदल दिया।

SHARE