India and Pakistan reduce mutual tension: Donald Trump: भारत और पाक आपसी तनाव कम करे: डोनाल्ड ट्रंप

0
184

अमेरिका। राष्टÑपति डोनाल्ड टंÑप ने भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से बातचीत करने के बाद उन्हें कश्मीर को लेकर दोनों देशों को आपसी तनाव कम करने की सलाह दी है। गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच कश्मीर को केन्द्र शासित प्रदेश घोषित किए जाने के बाद से ही खासा तनाव है। इस बीच पाक को अभी तक चीन के अलावा किसी भी देश का समर्थन नहीं मिला है। सभी देशों ने इसे द्विपक्षीय मुद्दा बताते हुए पाक को समर्थन देने से इंकार कर दिया है। राष्टÑपति ट्रंप ने दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने के लिए उन्हें सलाह दी है।
पीएम मोदी ने ट्रंप से बातचीत में कहा कि क्षेत्र के कुछ नेताओं द्वारा दिए जा रहे भारत विरोधी उग्र और हिंसा भड़काने वाले बयान का जिक्र किया और कहा कि यह शांति के लिए अनुकूल नहीं है। जाहिर है कि यह पाकिस्तानी नेतृत्व के संदर्भ में है जो कश्मीर मसले को लेकर भारत के विरोध में जहर उगल रहे हैं।
इमरान खान मोदी पर भारत को हिंदू वर्चस्व वाले देश में बदलने का आरोप लगा रहे हैं और भारत में मुस्लिमों को मताधिकार से वंचित करने व आरएसएस के गुंडों के उपद्रव मचाने की बात कर रहे हैं। विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, मोदी ने टेलीफोन पर बातचीत के दौरान आतंक और हिंसा से मुक्त वातावरण का निमार्ण करने और सीमापार आतंकवाद पर लगाम लगाने के महत्व पर प्रकाश डाला।
पीएम मोदी से बात करके ट्रंप ने कहा कि कश्मीर में एक कठिन स्थिति, लेकिन अच्छी बातचीत!

SHARE