Firing in America तीन की मौत

0
586
Firing in America

आज समाज डिजिटल, बोइस:

Firing in America अमेरिका के सार्वजनिक जगह पर हिसां की वारदात थमने का नाम नहीं ले रहीं। अमेरिकी प्रशासन लगातार इस तरह की वारदात पर रोक लगाने की कोशिश करता रहा है लेकिन लोग हिंसक होकर दूसरों की बेवजह जान लेते रहते हैं। ताजा घटना बोइस की है। यहां एक एक मॉल में हुई गोलीबारी की घटना के संदिग्ध हमलावर की मौत हो गई है। हमले में दो लोगों की मौत हुई थी और चार लोग घायल हो गए थे।

Firing in America बोइस पुलिस विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एडा काउंटी कोरोनर ने संदिग्ध हमलावर की पहचान बोइस के जैकब बर्गक्विस्ट (27) के तौर पर की है। कोरोनर डॉटी ओवेन्स ने बताया कि बर्गक्विस्ट की मौत मंगलवार सुबह एक अस्पताल में हुई और उसकी मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। ओवेन्स ने मृतकों में से एक की पहचान 26 वर्षीय जो एकर के तौर पर की है, जो वहां सुरक्षा कर्मी का काम करती थीं। परिवार के सदस्यों का कहना है कि उनकी मौत बंदूकधारी को रोकने की कोशिश के दौरान हुई।

Firing in America दोपहर में दिया था वारदात को अंजाम

बोइस पुलिस विभाग को सोमवार दोपहर करीब एक बजकर 50 मिनट पर ‘बोइस टाउन स्क्वायर मॉल’ में गोलीबारी की जानकारी देने के लिए पहला फोन आया था। फोन करने वालों ने बताया था कि एक श्वेत व्यक्ति कई बंदूकों के साथ वहां मौजूद है। गोलीबारी में घायल हुए रॉबर्टो पाडिला अर्गुएल्स (49) की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, गोलीबारी की सूचना मिलने के तीन मिनट बाद ही अधिकारियों ने संदिग्ध हमलावर को मॉल से बाहर भागते हुए देखा। उनके बीच मुठभेड़ भी हुई। इस दौरान हमलावर ने व्यस्त सड़क की ओर भी गोलीबारी की थी, जिससे एक कार में सवाल 68 वर्षीय महिला घायल हो गई। बोइस की मेयर लॉरेन मैकलीन ने दुख की इस घड़ी में मृतकों तथा घायलों के परिवार की निजता का ख्याल रखने का अनुरोध किया है। ‘बोइस टाउन स्क्वायर मॉल’ अमेरिका के राज्य इडाहो के सबसे बड़े शहर बोइस में स्थित है।

SHARE