Fiji PM: भारत हमेशा से फिजी का खास दोस्त व भरोसेमंद सहयोगी : सिटिवेनी राबुका

0
259
Fiji PM Sitiweni Rabuka On India
भारत हमेशा से फिजी का खास दोस्त व भरोसेमंद सहयोगी : सिटिवेनी राबुका

आज समाज डिजिटल, सुवा, (Fiji PM Sitiweni Rabuka On India): फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी राबुका ने हमेशा संकट में साथ देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही भारत सरकार की तारीफ की है। उन्होंने कहा, मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि भारत हमेशा से फिजी का खास दोस्त और विश्वसनीय सहयोगी रहा है और जरूरत के समय वह हमेशा हमारे साथ खड़ा रहा है। इसके लिए भारत का धन्यवाद।

फिजी के नाडी में 12वां विश्व हिंदी सम्मेलन आयोजित

दरअसल फिजी के नाडी में भारत सरकार के सहयोग से 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन किया गया है और भारतीय विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर इन दिनों फिजी दौरे पर हैं। उन्होंने गुरुवार को फिजी के पीएम सिटिवेनी राबुका के साथ मुलाकात की। इस दौरान सिटिवेनी राबुका ने कहा, मैं 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन का फिजी में सह-आयोजन करने के लिए पीएम मोदी व भारत सरकार की तारीफ करता हूं। उन्होंने कहा, दोनों देशों ने मजबूत साझेदारी विकसित की है, जिसमें राष्ट्र निर्माण के सभी एरिया कवर हैं।

  • भारत-फिजी के बीच वीजा में छूट के समझौते पर हस्ताक्षर 
  • भारत हमेशा फिजी के मुश्किल समय में उसके साथ खड़ा
  • चीन के साथ सहयोग पर फिजी पीएम ने दिया बड़ा बयान

कोरोना में  भारत ने हमें वैक्सीन की मदद

सिटिवेनी राबुका ने कहा, हम सौभाग्यशाली हैं कि कोरोना महामारी संकट के दौरान भारत ने हमें वैक्सीन की मदद दी। एस जयशंकर ने बताया कि फिजी पीएम के साथ मुलाकात में दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने पर बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि भारत और फिजी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक तौर पर बेहद करीबी देश हैं। हमने दोनों देशों के बीच वीजा में छूट के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिससे भारत व फिजी के नागरिकों के बीच पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इसी के साथ हिंदी सम्मेलन का अनुभव भी सभी प्रतिनिधियों और उनके परिवारों को फिजी आने को प्रेरित करेगा।

दोनों देशों के नागरिकों को दी जाएगी वीजा लेने में छूट

वीजा में छूट के तहत दोनों देशों के उन नागरिकों को वीजा लेने में छूट दी जाएगी, जिनके पास डिप्लोमैटिक और काम संबंधी पासपोर्ट है। इससे फिजी जाने वाले भारतीयों की तादाद में इजाफा हो सकता है। एस जयशंकर ने कहा कि भारत और फिजी के बीच संबंध काफी पुराने भी हैं। स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि जैसे राष्ट्र निर्माण वाले क्षेत्रों में फिजी की मदद करना हमारे लिए खुशी की बात है। उन्होंने कहा, हमने फिजी के गन्ना उद्योग में काम किया है। साथ ही हम अक्षय ऊर्जा और छोटे और मध्यम उद्योगों को आईटी सपोर्ट मुहैया कराने पर भी विचार कर रहे हैं।

भारतीय विदेश मंत्री के साथ अहम रही बैठक : राबुका

सिटिवेनी राबुका ने कहा कि उनकी भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बैठक अहम रही। उन्होंने कहा, दोनों नेताओं के बीच हुई सकारात्मक बातचीत से दोनों देशों के बीच स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे अहम क्षेत्रों में सहयोग बढ़ेगा। फिजी पीएम ने कहा, प्रशांत महासागर क्षेत्र के विकास के लिए भारत के समर्पण की हम तारीफ करते हैं। फिजी के प्रधानमंत्री ने चीन के साथ सहयोग पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि हमारे पास हमारे पुराने दोस्त हैं और हमें नए दोस्तों की जरूरत नहीं है।

ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री ने किया ‘आदि महोत्सव’ का शुभारंभ, 11 दिवसीय मेले में मिलेगा विभिन्न राज्यों का जायका

ये भी पढ़ें : त्रिपुरा विधानसभा के लिए वोटिंग जारी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE