वाहन चोरी के मामले में रेड करने आई थी कैथल पुलिस, वर्दी भी फाड़ी
Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पुलिस टीम पर हमला कर आरोपियों को छुड़ाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने किसी तरह एक आरोपी को काबू कर लिया, लेकिन हमलावर 3 आरोपियों को छुड़ाने में कामयाब हो गए। युवकों ने थप्पड़-मुक्के मारते हुए पुलिस कर्मियों की वर्दी भी फाड़ दी। पुलिस किसी तरह वहां से जान बचाकर भागी। इस मामले में पुलिस ने 6 महिलाओं समेत 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है।
घटना पिहोवा के मोरथली गांव में स्थित संधू फार्म की है। थाना सदर पिहोवा के एसएचओ जगदीश कुमार ने बताया कि 6 महिलाओं समेत 9 लोगों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज की है। इनमें अंजलि, काजल, पिंकी, सकीना, कमला, बबली, रिंकू, काकू और मोलू शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम रेड कर रही है।
वाहन चोरी के मामले में रेड करने आई थी कैथल पुलिस
प्राप्त जानकारी अनुसार कुरुक्षेत्र के पिहोवा का रहने वाला बलविंद्र उर्फ बीरा कैथल जिले में वाहन चोरी के मामले में फरार चल रहा है। बुधवार की शाम करीब 6 बजे कैथल जिले की एंटी व्हीकल थेफ्ट की टीम ने मामले में शामिल आरोपी सुनील की निशानदेही पर बलविंद्र को पकड़ने के लिए पिहोवा के मोरथली गांव में संधू फार्म पर रेड की। पुलिस टीम को देख बलविंद्र खेतों की तरफ भाग गया।
आरोपी बलविंद्र ने परिजनों से पुलिस पर हमला करने को कहा
टीम में शामिल एएसआई अशोक के मुताबिक, पुलिसकर्मी बलविंद्र का पीछा कर ही रहे थे कि आरोपी के परिवार के लोग उनके पीछे आ गए और बलविंद्र को छुड़वाने की कोशिश करने लगे। आरोपी बलविंद्र ने खुद को छुड़ाने के लिए अपने परिजनों को पुलिस पर ईंट-पत्थर से हमला करने के लिए कहा। इस पर बलविंद्र के परिवार के सदस्यों ने टीम पर लाठी-डंडे और थप्पड़-मुक्कों से हमला किया। उनकी वर्दी भी फाड़ दी। इसमें महिलाएं भी शामिल थीं।
1 ही आरोपी को पकड़ सकी पुलिस
इस हमले में पुलिसकर्मियों को चोटें आईं और बड़ी मुश्किल से आरोपी बलविंद्र को दोबारा काबू किया। टीम ने हमला करने के 3 आरोपी रिंकू उर्फ बीरा, काकू, मोल्हू उर्फ बीरा को भी पकड़ लिया और अपने साथ ले जाने लगी। मगर, आरोपी के परिवार के लोग एक बार फिर उग्र हो गए और दोबारा टीम पर हमला कर रिंकू, काकू, मोल्हू को छुड़ा लिया। पुलिस टीम वहां से केवल बलविंद्र को ही अपने साथ ले सकी। टीम में एएसआई अशोक व जसमेर, हेड कांस्टेबल सुनील, होमगार्ड जितेंद्र और ड्राइवर सुभाष शामिल थे। सभी को चोटें आई हैं।
ये भी पढ़ें : क्रिड की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, हरियाणा में 50 हजार परिवारों की आय शून्य