घर पर अकेली थी महिला, बेटे की बारात में लेकर यूपी गया हुआ था परिवार
Jind News (आज समाज) जींद: हरियाणा के जींद में एक महिला की गला घोंटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। महिला घर पर अकेली थी। परिवार के सभी सदस्य बेटे की बारात लेकर उत्तर प्रदेश गए हुए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आज शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। प्राप्त जानकारी अनुसार उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के हरदवागंज निवासी रिषीपाल अपने परिवार के साथ 25 साल से नरवाना में रह रहा है। उन्होंने अपना मकान हिसार रोड फाटक के पास बनाया हुआ था। घर में ही दुकान बना रखी है, जिसको 60 वर्षीय राजकुमारी अपने पति के साथ संभालती थी।
घर पर अकेली थी महिला
मृतका राजकुमारी के छोटे बेटे सागर की शादी 5 मई को उत्तरप्रदेश के जिला ललितपुर के तेरहा गांव में तय हुई थी। इसके बाद उसका पति रिषीपाल, उसकी दोनों बेटी परवेश, कृष्णा, दामाद, दोहती पांच मई को सुबह बारात लेकर चले गए। जिसके बाद राजकुमारी घर में अकेली थी।
दरवाजा नहीं खोलने पर पुलिस को दी सूचना
पड़ोसियों ने बताया कि पांच कई को बारात जाने के बाद राजकुमारी ने दुकान नहीं खोली। शाम को उनका पड़ोसी मोनू उसके घर पहुंचा, तो दरवाजा खटखटाने पर भी अंदर आवाज नहीं आई। इस पर वह वापस चला गया। इसके बाद 6 मई को सुबह संजय ने उसके घर पर पहुंचकर आवाज दी। इस पर भी अंदर से कोई उत्तर नहीं आया। इस पर पुलिस को सूचना दी गई।
सफेद कपड़े से घोंटा गया गला
पुलिस मौके पर पहुंची, तो राजकुमारी का शव फर्श पर अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला। आगे दुकान में दराजों को खंगाला हुआ था। दूसरे कमरे में रखी अलमारी खुली पड़ी थी और सामान बिखरा मिला। राजकुमारी का गला सफेद कपड़े से घोंटा गया है। घर में क्या-क्या लूटपाट हुई है, इसका पता परिजनों के आने पर ही पता लग पाएगा। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला रही है।
बड़ा बेटा कर चुका आत्महत्या
पड़ोसियों ने बताया कि राजकुमारी के दो बेटे, दो बेटियां थी। बड़े बेटे सचिन ने साल 2015 में आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद वह छोटे बेटे सागर, छोटी बेटी कृष्णा, दामाद के साथ घर में रहती थी। उसके बेटे सागर की झांसी डाक विभाग में नौकरी लग गई थी। इसके बाद उसके द्वारा सागर की शादी उत्तरप्रदेश में ही करनी चाही। जब सारा परिवार सागर की शादी में गया था। राजकुमारी का कहना था कि घर को सूना छोड़ कर नहीं जा सकती।
ये भी पढ़ें : पड़ोसी राज्यों के बीच जल विवाद नहीं होना चाहिए : हाईकोर्ट