• वारदात के समय घर पर अकेली थी महिला, अलमारी व संदूक के टूटे मिले ताले
  • महिला के कानों की बाली व पहने अन्य जेवरात मिले गायब

आज समाज नेटवर्क, रेवाड़ी:

Woman Murdered with Intention of Robbery: जिले के गांव मसीत में एक महिला की उसके घर में घुसकर निर्मम हत्या कर दी गई। वारदात के समय महिला घर में अकेली थी। प्रथम दृष्टया हत्या लूट के इरादे से प्रतीत हो रही है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

हत्या लूट के इरादे से

जानकारी के अनुसार जिले के गांव मसीत निवासी प्यारेलाल चित्तौडगढ़ में एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। घर पर उनकी पत्नी 48 वर्षीय सुनीता व 20 वर्षीय बेटा अर्जुन रहते हैं। बेटा अर्जुन पठानकोट से बीएससी नर्सिंग का कोर्स कर रहा है। उनकी दो बेटियां भी हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। अर्जुन के अनुसार वह परीक्षा के लिए पठानकोट गया हुआ था। 17 जून को उसकी मां के साथ बात हुई थी। 18 जून को उसने मां से बात करने का प्रयास किया, लेकिन फोन नहीं मिल पाया। काफी प्रयासों के बाद भी जब फोन नहीं मिला तो उसने पड़ोस के साथी को फोन कर मां से बात कराने को कहा।

मामले की जानकारी पुलिस को दी Woman Murdered with Intention of Robbery

अर्जुन के अनुसार जब उनके पड़ोसी मकान में पहुंचे तो उनकी मां कमरे के फर्श पर खून से लथपथ अवस्था में पड़ी हुई थी। इस मामले की सूचना तुरंत ग्रामीणों को दी गई तथा मामले की जानकारी पुलिस को भी दी। सूचना के बाद वह भी शनिवार सुबह गांव पहुंच गए। उन्होंने देखा कि उनकी मां के सिर में काफी चोट लगी हुई है तथा गले में एक कपड़ा भी पड़ा हुआ था। फर्श पर पड़ा खून भी सूख चुका था। अर्जुन के अनुसार घर की अलमारी तथा संदक के ताले टूटे हुए मिले हैं। मां के कानों की बाली तथा गले से जेवर भी गायब मिले हैं। हालातों को देखकर साफ प्रतीत हो रहा है कि यह हत्या लूट के इरादे से की गई है। घर पर एक सरिया भी बरामद किया गया है, जिस पर खून लगा हुआ है।

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची Woman Murdered with Intention of Robbery

सूचना के बाद जाटूसाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने मौके पर साक्ष्य जुटाकर घर को सील कर दिया है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है तथा अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच के लिए पांच टीमों का भी गठन कर दिया है।

ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में