5400 एकड़ में बनेगा डैम 7 से 8 हजार करोड़ रुपए आएंगी लागत
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: केंद्र सरकार के सहयोग से हिमाचल और हरियाणा सरकार मिलकर किशाऊ डैम परियोजना विकसित करेंगे। यह डैम करीब 5400 एकड़ में बनेगा, जिस पर 7 से 8 हजार करोड़ रुपए की लगात आएंगी। डैम हिमाचल प्रदेश की जमीन पर बनेगा। वर्तमान में हरियाणा को अपनी कुल जल आपूर्ति का 47% हिस्सा किशाऊ डैम से मिलता है, ऐसे में इस डैम के निर्माण से न केवल जल आपूर्ति मजबूत होगी बल्कि बिजली उत्पादन में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

हरियाणा को 600 मेगावाट अतिरिक्त बिजली मिलेंगी। इसी संदर्भ में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बातचीत की और परियोजना को लेकर सकारात्मक संकेत मिले हैं। सीएम सैनी ने स्पष्ट किया है कि इस मुद्दे पर उच्चस्तरीय चर्चा हो चुकी है और जल्द ही इस पर अच्छी खबर आने की संभावना है।

दोनों राज्यों में बनी सहमति

हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की सरकारें इंटर स्टेट मुद्दों और विवादों को सुलझाने पर सहमत हो गए हैं। हिमाचल की सीमा पर बनाए जाने वाले किशाऊ बांध के निर्माण में तकनीकी व कानूनी बाधाओं को दूर करने पर दोनों राज्यों में सहमति बनी है।

इसके अलावा किशाऊ बांध के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए दोनों राज्यों की कमेटियां बनाने पर सहमति बन चुकी है, जिसके बाद इसी साल 10 जनवरी को दोनों राज्य ने इस प्रोजेक्ट को लेकर तकनीकी कमेटियां बनाई हैं।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में 1 अगस्त से नहीं बढ़ेंगे कलेक्टर रेट