सिक्योरिटी अपडेट के लिए खरीदना होगा प्लान
Microsoft (आज समाज) नई दिल्ली: माइक्रोसॉफ्ट ने ही ऐलान कर दिया है कि 14 अक्टूबर 2025 के बाद विंडो 10 को कोई टेक्निकल सपोर्ट, अपडेट या सिक्योरिटी पैच नहीं मिलेगा। यानी इस आॅपरेटिंग सिस्टम से जुड़ी सभी सर्विसेज अब बंद हो जाएंगी। सिक्योरिटी अपडेट पाने के लिए प्लान खरीदना होगा।
माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 के यूजर्स के लिए एक्सटेंडेट सिक्योरिटी अपडेट (ESU) नाम का एक प्रोग्राम लॉन्च किया है। ये उन यूजर्स के लिए है जो फिलहाल Windows 11 पर शिफ्ट नहीं करना चाहते या जिनका हार्डवेयर Windows 11 को सपोर्ट नहीं करता। इस प्रोग्राम के जरिए यूजर को सिर्फ सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे, कोई नया फीचर या टेक्निकल सपोर्ट नहीं मिलेगा।
कीमत
इस सर्विस को लेने के लिए यूजर को एक बार का $30 (लगभग 2500 रुपये) का भुगतान करना होगा। लेकिन अगर आपने अपने पीसी का बैकअप लिया हुआ है या आपके पास माइक्रोसॉफ्ट रिवार्ड पॉइंट्स हैं, तो आप इसे फ्री में भी पा सकते हैं।
अगर आपका डिवाइस Windows 11 के लिए इनएलीजेबल है और आप नया लैपटॉप या कंप्यूटर खरीदने का खर्च नहीं उठाना चाहते, तो ये ESU प्रोग्राम एक स्मार्ट विकल्प है।