दोनों देशों के बीच लगातार गहरा रहे व्यापारिक मतभेद

Business News Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : विश्व की दो महाशक्तियों के बीच गहराते जा रहे व्यापारिक मतभेदों को खत्म करने के लिए दोनों देशों के शीर्ष नेता जल्द ही मिलेंगे। हालांकि अभी तक इसकी अधिकारिक पुष्टि वॉशिगटन या फिर बिजिंग की तरफ से नहीं हुई हैं लेकिन इस संबंधी जानकारी देते हुए मलेशिया के शीर्ष आर्थिक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि व्यापार युद्ध को रोकने के लिए अमेरिका और चीन के बीच कुआलालंपुर में वार्ता शुरू की। इस चर्चा का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि अगले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच एक मुलाकात है।

अमेरिका एक नवंबर से लगा रहा चीन पर नए टैरिफ

ज्ञात रहे कि दोनों नेताओं के बीच वार्ता का इसलिए भी महत्व है क्योंकि ट्रंप ने एक नवंबर से चीन पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की है। ट्रंप द्वारा चीनी वस्तुओं पर 100 प्रतिशत नए टैरिफ लगाने की धमकी के बाद आगे की राह तय करेगी। चीन ने रेयर अर्थ एलिमेंट्स और खनिजों पर निर्यात नियंत्रण बढ़ा दिया है।

गुप्त रूप से की जा रही है बैठक

चीन के शीर्ष व्यापार वातार्कार ली चेंगगांग भी मौजूदा वार्ता में भाग ले रहे हैं। बता दें कि मलेशियाई सरकार और दोनों पक्षों ने इस बैठक के बारे में बहुत कम जानकारी दी है या परिणामों के बारे में मीडिया को जानकारी देने की कोई योजना नहीं बनाई है। तीनों अधिकारी अगले गुरुवार को दक्षिण कोरिया में एपीईसी शिखर सम्मेलन में ट्रंप और शी की मुलाकात का रास्ता निकालने की कोशिश करेंगे।

अमेरिका ने कनाडा पर लगाए नए टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार चौकाने वाले फैसले ले रहे हैं। इस बार उन्होंने कनाडा के प्रति अपने नए फैसले से विश्व के सभी देशों को चौंका दिया है। यह तो सभी जानते हैं कि ट्रंप पहले ही कनाडा को अमेरिका में शामिल होने का निमंत्रण दे चुके हैं और जब कनाडा ने उनकी बात नहीं मानी तो जुलाई में ट्रंप ने कनाडा पर उच्च टैरिफ लगा दिया था।

अब गए बार फिर से अमेरिकी राष्टÑपति ने कनाडा के प्रति अपना सख्त रुख दिखाते हुए कनाडा पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने कनाडा के साथ सभी तरह की व्यापारिक वार्ता खत्म करने की भी घोषणा की है।

ये भी पढ़ें : Business News Hindi : अमेरिका के लिए कितनी फायदेमंद साबित होगी ट्रंप की एशिया यात्रा