Bigg Boss 19 में होगी महाभारत की कुंती की एंट्री? पॉपुलर टीवी एक्टर का नाम सुनकर चौंक जाएंगे आप
Bigg Boss 19 में होगी महाभारत की कुंती की एंट्री
Bigg Boss 19, (आज समाज), नई दिल्ली: टीवी का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो Bigg Boss एक बार फिर दर्शकों का दिल धड़काने के लिए तैयार है। सलमान खान के तड़के और कंटेस्टेंट्स के ड्रामे से भरपूर Bigg Boss 19 की शुरुआत होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। ऐसे में फैंस के बीच सबसे बड़ा सवाल यही है,
इस बार कौन-कौन बिग बॉस के घर में कैद होकर अपनी पर्सनैलिटी का जलवा दिखाएगा? पिछले साल Bigg Boss 18 का खिताब करण वीर मेहरा के नाम रहा था। उसके बाद से ही दर्शक अगली सीज़न का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस बार सीधे टीवी पर Bigg Boss 19 आने वाला है, और लेटेस्ट चर्चा ने इस इंतजार को और बढ़ा दिया है।
Bigg Boss 19 के जरिए फिर करेगी कमबैक!
मनोरंजन जगत में गॉसिप गर्म है कि इस सीज़न में टीवी की दुनिया के कई बड़े चेहरे घर में कदम रखने वाले हैं। सबसे पहले नाम है शफक नाज (Shafaq Naaz) का, जिन्हें स्टार प्लस के हिट पौराणिक शो महाभारत में कुंती के किरदार से जबरदस्त पहचान मिली थी। कुछ समय से लाइमलाइट से दूर रहीं शफक reportedly Bigg Boss 19 के जरिए एक बार फिर छोटे पर्दे पर जोरदार कमबैक करने जा रही हैं। ‘सास बहू और साजिश’ की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी एंट्री शो में पक्का मानी जा रही है।
टीवी के इस पॉपुलर एक्टर का नाम भी शामिल
दूसरा नाम है टीवी के पॉपुलर एक्टर पारस कलनावत (Paras Kalnawat) का, जिन्होंने सीरियल अनुपमा में समर के किरदार से घर-घर में पहचान बनाई थी। इसके अलावा वह कुंडली भाग्य में भी नजर आ चुके हैं। पहले चर्चा थी कि पारस खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन में दिखाई देंगे, लेकिन अब उनका नाम Bigg Boss 19 से जोड़ा जा रहा है। हालांकि, ताज़ा खबरों के मुताबिक, एक्टर ने बिग बॉस का ऑफर ठुकरा भी दिया है। ऐसे में उनकी एंट्री को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।
सीजन को लेकर एक्साइटमेंट हुई डबल
फिलहाल, चैनल की तरफ से कंटेस्टेंट्स की ऑफिशियल लिस्ट जारी नहीं की गई है, लेकिन लगातार आ रहे नाम और चर्चाएं इस सीजन को लेकर एक्साइटमेंट को दोगुना कर रहे हैं। अब देखना ये होगा कि क्या सच में ‘महाभारत’ की कुंती और टीवी के समर बिग बॉस के घर में नजर आएंगे, या फिर ये सिर्फ अफवाहें बनकर रह जाएंगी।
Sub Editor at Indianews.in | Indianewsharyana.com | Aajsamaj.com | Complete knowledge of all Indian political issues, crime and accident story. Along with this, I also have some knowledge of business.