Welcome to The Jungle की शूटिंग अचानक क्यों रुकी? फीस नहीं, यह थी बड़ी वजह
आज समाज, नई दिल्ली: Welcome to The Jungle: अक्षय कुमार की धमाकेदार मल्टीस्टारर फिल्म Welcome to The Jungle को लेकर जब ये खबर सामने आई कि शूटिंग अचानक रोक दी गई है, तो फैन्स हैरान रह गए। पहले अफवाहें उड़ीं कि सितारों की फीस न मिलने के कारण यह फैसला लिया गया है, लेकिन अब सामने आई असली वजह ने सबको चौंका दिया है।
इस वजह से रोकी गई थी शूटिंग
रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के चलते रोकी गई है। इस दर्दनाक घटना में 26 लोगों की जान चली गई, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। फिल्म का अगला शेड्यूल कश्मीर में होना था, जिसमें 250 से ज्यादा घोड़े, कई घुड़सवार, हेलिकॉप्टर्स और करीब 1200 जूनियर आर्टिस्ट्स शामिल थे। लेकिन इस खौफनाक हमले के बाद मेकर्स ने सुरक्षा कारणों से शूटिंग कैंसिल करने का फैसला लिया।
सूत्र ने बताई सच्चाई
पहले रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि कई एक्टर्स को अभी पेमेंट नहीं मिला, इसलिए शूटिंग रुकी। मगर एक अंदरूनी सूत्र ने सच्चाई बताते हुए कहा, “फिल्म का करीब 70% हिस्सा शूट हो चुका है, और बाकी हिस्सा कश्मीर में शूट होना था। लेकिन पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा प्राथमिकता बन गई, इसलिए लोकेशन बदली जाएगी। सभी एक्टर्स प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित हैं और शूटिंग बारिश के बाद फिर शुरू की जाएगी।”
Welcome to The Jungle की स्टारकास्ट
संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, परेश रावल, राजपाल यादव, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, तुषार कपूर. कृष्णा अभिषेक, मीका सिंह, दलेर मेहंदी, यशपाल शर्मा और लीड एक्ट्रेसेस में होंगी: रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडिस, दिशा पाटनी और वृहि कोडवारा
दो-तीन शेड्यूल कैंसिल
फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2023 में शुरू हुई थी और इसे 20 दिसंबर 2024 को रिलीज करने की प्लानिंग थी। लेकिन अगस्त 2024 के बाद से दो-तीन शेड्यूल कैंसिल हो चुके हैं, जिससे अफवाहें और बढ़ गईं। हालाँकि डायरेक्टर अहमद खान पहले ही साफ कर चुके हैं कि फिल्म शेल्व नहीं हुई है और जल्द ही इसका इंटरनेशनल शेड्यूल शुरू होगा।
Sub Editor at Indianews.in | Indianewsharyana.com | Aajsamaj.com | Complete knowledge of all Indian political issues, crime and accident story. Along with this, I also have some knowledge of business.