आज समाज, नई दिल्ली: Karan Tacker: टीवी इंडस्ट्री के चहेते एक्टर करण टैकर के लिए आज का दिन बेहद खास है। एक तरफ उनकी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है, तो वहीं दूसरी ओर ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर ‘स्पेशल ऑप्स 2’ भी रिलीज हो गई है। इन दोनों प्रोजेक्ट्स को लेकर करण खासे उत्साहित हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने अनुपम खेर की इस फिल्म को करने का फैसला क्यों लिया।
बातचीत के दौरान कही ये बात
रिपोर्ट के मुताबिक, करण टैकर ने जूम के साथ बातचीत में कहा, “मैं हमेशा से अनुपम खेर सर के साथ काम करना चाहता था। जब उन्होंने मुझे फिल्म का कॉन्सेप्ट और अपनी सोच बताई, तभी मैंने तय कर लिया कि मुझे इस कहानी का हिस्सा बनना है।’’
इंडिया को रिप्रजेंट करना हमेशा से मेरा सपना
करण ने आगे कहा कि फिल्म का कान्स और न्यूयॉर्क फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर होना उनके लिए किसी सपने के पूरे होने जैसा है। उन्होंने कहा, “कान्स में इंडिया को रिप्रजेंट करना हमेशा से मेरा सपना रहा है। वहां मैंने कभी ऐश्वर्या राय को देखा था और तभी से तय कर लिया था कि एक दिन मैं भी वहां अपने काम के दम पर पहुंचूंगा।”
फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ में करण टैकर ने आर्मी अफसर कैप्टन समर प्रताप रैना की भूमिका निभाई है। यह किरदार बेहद संवेदनशील और सशक्त है। करण कहते हैं, “यह फिल्म सहानुभूति और भावना से भरपूर है। मैं शुक्रगुजार हूं कि मुझे इसकी कहानी का हिस्सा बनने का मौका मिला।”
फिल्म में ये कलाकार आएंगे नजर
फिल्म में करण टैकर के अलावा शुभांगी दत्त (तन्वी), अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ और अरविंद स्वामी जैसे मंझे हुए कलाकार नजर आएंगे। फिल्म न केवल इमोशनल जर्नी है, बल्कि यह एक प्रेरणादायक कहानी भी पेश करती है, जो दिलों को छू लेने वाली है।