आज समाज, नई दिल्ली: TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक ऐसा टीवी शो है, जो सालों से दर्शकों को हंसाते-गुदगुदाते आ रहा है। लेकिन पर्दे के पीछे इस शो से जुड़े विवादों की लिस्ट भी उतनी ही लंबी है। खासकर जब बात आती है शो की सबसे लोकप्रिय किरदार दयाबेन यानी दिशा वकानी की।

दिशा बीते 8 सालों से शो से गायब हैं, लेकिन उनके फैंस आज भी हर अपडेट पर नजर गड़ाए बैठे हैं कि कब वो वापसी करेंगी। इस बीच शो की एक और पॉपुलर एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल, जो ‘रोशन भाभी’ के किरदार से मशहूर हुई थीं, ने दिशा वकानी के शो छोड़ने की असली वजह को लेकर बड़ा बयान दिया है।

दिशा वकानी की वापसी क्यों नहीं हो पाई?

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जेनिफर मिस्त्री ने खुलकर इस बात पर चर्चा की कि दिशा वकानी आखिर शो में क्यों वापस नहीं आईं। जेनिफर ने कहा,”जब मैं प्रेग्नेंसी के बाद शो में वापसी के लिए मेकर्स से गुजारिश कर रही थी, तब वे मेरे साथ कठोर थे।

लेकिन दिशा वकानी के लिए मेकर्स हाथ-पैर जोड़ते रहे कि वह शो में लौट आएं।  लेकिन वो एक बार गईं तो फिर लौटी नहीं।” जेनिफर का ये बयान साफ तौर पर इशारा करता है कि दिशा वकानी को शो छोड़ने के बाद भी एक खास दर्जा दिया गया, जबकि बाकी एक्टर्स को वो सम्मान नहीं मिला।

कई चौंकाने वाले खुलासे

जेनिफर मिस्त्री ने शो से निकलने के बाद अपने साथ हुए बर्ताव को लेकर भी कई चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने बताया कि प्रोड्यूसर असित मोदी ने उन्हें शो से हटाने के बाद ना सिर्फ मानसिक रूप से परेशान किया बल्कि उनके ऊपर केस भी कर दिया गया। दुख की बात तो ये रही कि इसी दौरान उनके भाई का भी निधन हो गया। “मेरे पैसे तक नहीं दिए गए। शो छोड़ने के बाद जिंदगी में मुश्किलें और दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था,” — जेनिफर ने इंटरव्यू में कहा।

TMKOC के सेट को लेकर गंभीर आरोप

यह कोई पहली बार नहीं है जब किसी एक्टर ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सेट को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। इससे पहले भी कई पूर्व कलाकार, जैसे शैलेश लोढ़ा (तारक मेहता), नेहा मेहता (अंजली भाभी) और अन्य, शो के मेकर्स पर अनुचित व्यवहार के आरोप लगा चुके हैं। अब जेनिफर मिस्त्री की बातों से भी यही संकेत मिलता है कि सेट का माहौल शायद उतना अच्छा नहीं था जितना पर्दे पर दिखता है।