आज समाज, नई दिल्ली: Tanushree Dutta: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता एक बार फिर से चर्चा में हैं और इस बार वजह है उनका बेहद गंभीर और सनसनीखेज खुलासा। सोशल मीडिया पर अपने लेटेस्ट पोस्ट में तनुश्री ने सीधे-सीधे बॉलीवुड माफिया, भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों और विदेशी ताकतों के गठजोड़ पर निशाना साधा है। एक्ट्रेस का कहना है कि उनके निशाने पर सिर्फ इंडस्ट्री नहीं बल्कि देश की सुरक्षा और व्यवस्था भी है।

तनुश्री ने उठाए गंभीर सवाल

तनुश्री ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा – “मुझे हमेशा शक था कि पुलिस फोर्स का कोई बड़ा अधिकारी बॉलीवुड माफियाओं के इशारों पर काम कर रहा है। ये लोग युवाओं को, लड़के-लड़कियों को टारगेट कर रहे हैं। उनके पर्सनल स्पेस में बिना किसी वारंट के घुसते हैं। कोई सर्च वारंट, कोई आदेश नहीं… फिर भी ये लोग घुसपैठ कर रहे हैं।”

एक्ट्रेस का दावा है कि पुलिस विभाग का एक खास तबका बॉलीवुड में गहरी घुसपैठ कर चुका है और ये सिर्फ निजी हमलों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक बड़ी साजिश छिपी हुई है।

दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत केस का ज़िक्र

तनुश्री ने अपने पोस्ट में सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की मौत का जिक्र करते हुए कहा – “इन दोनों मामलों के असली दोषियों का पर्दाफाश होना बाकी है। लेकिन अब जाकर मुझे समझ आ रहा है कि उन सबके पीछे कौन है। ये एक भ्रष्ट पुलिस अधिकारी है, जो पूरे सिस्टम को प्रभावित कर रहा है। होटल, बिल्डिंग सोसाइटी और स्टाफ को इस्तेमाल कर लोगों के घरों तक पहुंच बनाई जाती है।” उन्होंने एक नाम भी लिया – “चुलमान भाई”, जिसे उन्होंने इस पूरे रैकेट का सरगना बताया है।

ये कोई मामूली साजिश नहीं…

तनुश्री के मुताबिक, “ये एक रैकेट है जिसमें छल, गाली-गलौज, निगरानी, फिजिकल अटैक और अंत में हत्या तक शामिल है। इससे पहले कि ये तुम्हें खत्म करें, उन सबको खत्म कर दो।” इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी दावा किया कि विदेशी ताकतें इस पूरे तंत्र को फंडिंग और सपोर्ट कर रही हैं। बॉलीवुड में काम कर रहे कुछ एनजीओ के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय काला धन भारत में आ रहा है, जो सरकार को गिराने और आतंकवादी गतिविधियों में मदद के लिए इस्तेमाल हो रहा है।

RSS और संघ को किया सचेत

तनुश्री ने अपने पोस्ट के अंत में आरएसएस और राष्ट्रीय विचारधारा से जुड़े संगठनों को सचेत किया। उन्होंने कहा कि “संघ और आरएसएस को बहुत सावधान रहना चाहिए। ये ताकतें अंदर से देश को खोखला करने में लगी हैं। सुशांत सिंह राजपूत इस गहरी साजिश का शिकार हुए थे क्योंकि शायद उन्हें इसकी भनक लग गई थी।”

यह भी पढ़ें:  Bigg Boss 19 : इस बार घर में चलेगी ‘घरवालों की सरकार’, नेता बने सलमान खान ने किया मजेदार ऐलान