चालू वित्त वर्ष में सोना 47.18 व चांदी 52.04 प्रतिशत की दर से बढ़ी कीमतें

Business News Today (आज समाज), बिजनेस डेस्क : भारतीय संस्कृति में पुरातन समय से ही सोने और चांदी के आभूषणों के प्रति लोगों का आकर्षण रहा है। यही वजह है कि पुरातन समय से लेकर वर्तमान तक इन दोनों धातुओं की मांग लगातार बनी रही है। यदि इन दोनों धातुओं की बिक्री की बात करें तो यह त्योहारी सीजन में अपने चरम पर पहुंच जाती है। 22 सिंतबर से नवरात्र के शुभारंभ के साथ ही लंबे त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में आने वाले दिनों में सोने और चांदी के आभूषणों के साथ-साथ इन दोनों धातुओं की भी खूब खरीद की जाएगी। जिससे जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में इन दोनों की कीमतों में और भी ज्यादा तेजी दर्ज की जाएगी।

सोमवार को इस तरह रही सोने-चांदी की कीमत

भारतीय सर्राफा बाजार में दोनों ही आभूषण धातुओं के रेट में रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गई। जिसके बाद इन्होंने सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही अपना आज तक का सबसे उच्चतम स्तर छू लिया। भारतीय सर्राफा बाजार की बात करें तों सोमवार को राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 2,200 रुपए की तेजी के साथ 1,16,200 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए उच्च स्तर पर पहुंच गई। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 2,150 रुपए की तेजी के साथ 1,15,650 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। वहीं चांदी की कीमत 4,380 रुपए की भारी बढ़त के साथ 1,36,380 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई।

इस वित्त वर्ष में इतना दिया रिटर्न

चालू कैलेंडर वर्ष में कीमती धातु की कीमतों में 37,250 रुपये प्रति 10 ग्राम या 47.18 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह 31 दिसंबर, 2024 को 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 47.18 प्रतिशत हो गई है। वहीं इस वर्ष अब तक चांदी की कीमतें 46,680 रुपये प्रति किलोग्राम या 52.04 प्रतिशत तक बढ़ चुकी हैं, जो 31 दिसंबर 2024 को 89,700 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक है।

सोने की कीमत बढ़ने का यह भी है कारण

अमेरिका की नॉनफार्म पेरोल्स रिपोर्ट बताती है कि अगस्त में नौकरियां कम मिली हैं। बेरोजगारी दर भी साल 2021 के बाद सबसे ज्यादा हो गई है। इससे पता चलता है कि दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में लेबर मार्केट की हालत खराब हो रही है। इसके अलावा दुनिया के कई बड़े बैंक सोना खरीद रहे हैं। चीन के सेंट्रल बैंक, पीपुल्स बैंक आॅफ चाइना ने अगस्त में भी सोना खरीदा है। वह लगातार 10 महीनों से सोना खरीद रहा है। हालांकि, कीमतें बढ़ने की वजह से अब उसने सोना खरीदना थोड़ा कम कर दिया है।

ये भी पढ़ें : Business News Hindi : सोने और चांदी से ज्यादा दिया इस धातु ने रिटर्न