आज समाज, नई दिल्ली: Shaktimaan : 90 के दशक का सुपरहिट टीवी शो ‘शक्तिमान’ आज भी दर्शकों के दिलों में खास जगह रखता है। मुकेश खन्ना स्टारर इस शो की हर किरदार से लोग भावनात्मक रूप से जुड़े रहे। फिर चाहे वो शक्तिमान हो, तमराज किलविश या फिर रिपोर्टर गीता विश्वास। लेकिन क्या आपने सोचा है कि आज गीता विश्वास यानी वैष्णवी महंत (अब मैकडोनाल्ड) कहां हैं और कैसी दिखती हैं?
शक्तिमान की गीता’
आपको जानकर हैरानी होगी कि शक्तिमान की शुरुआत में गीता विश्वास का किरदार कितू गिद्धवानी ने निभाया था। लेकिन कुछ एपिसोड के बाद उन्होंने शो छोड़ दिया और 1998 में इस किरदार में एंट्री हुई वैष्णवी मैकडोनाल्ड की। इसके बाद वैष्णवी ने इस रोल को इतनी खूबसूरती से निभाया कि आज भी लोग उन्हें ‘शक्तिमान की गीता’ कहकर पहचानते हैं।
लेस्ली मैकडोनाल्ड से की शादी
वैष्णवी अब भी एक्टिंग इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने कई टीवी सीरियल्स, फिल्मों और वेब सीरीज़ में काम किया है। वे मुंबई में अपने परिवार के साथ रहती हैं। उन्होंने लेस्ली मैकडोनाल्ड से शादी की और उनकी एक खूबसूरत बेटी मार्गरेट मैकडोनाल्ड भी है, जो काफी हद तक अपनी मां जैसी ही दिखती हैं।
लेटेस्ट फोटोज़ देख फैंस हुए हैरान
50 की उम्र पार कर चुकी वैष्णवी आज भी उतनी ही ग्रेसफुल दिखती हैं। उनके लेटेस्ट फोटोज़ ने फैंस को चौंका दिया है — क्यूंकि शक्तिमान की सिंपल रिपोर्टर अब एक मॉडर्न और ग्लैमरस लुक में सामने आ रही हैं।
बॉलीवुड से की थी करियर की शुरुआत
बहुत कम लोग जानते हैं कि वैष्णवी ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड से की थी। उन्होंने कई फिल्मों में यादगार रोल निभाए, जिनमें शामिल हैं:
वीराना (हॉरर थ्रिलर डेब्यू)
मैदान-ए-जंग
बंबई का बाबू
बाबुल
सुपर नानी
दोस्ती के साइड इफेक्ट्स
इसके अलावा टीवी शो ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ में उनका रोल भी दर्शकों को काफी पसंद आया। आज भी जब बात होती है 90s के टीवी हीरोज की, तो शक्तिमान और गीता विश्वास का नाम सबसे ऊपर आता है। जहां मुकेश खन्ना इस किरदार को अब दोबारा बड़े पर्दे पर लाने की तैयारी में हैं, वहीं वैष्णवी का ट्रांसफॉर्मेशन और एक्टिंग सफर अपने आप में प्रेरणा है।