अब उन लोगों से भी की जा सकेंगी चैट जिनके पास न एप है, न अकाउंट
WhatsApp (आज समाज) नई दिल्ली: व्हाट्सएप गेस्ट चैट नामक फीचर को लांच करने की तैयारी में है। इस फीचर के लांच होने पर अब उन लोगों से भी चैट की जा सकेगी जिनके पास न एप है, न अकाउंट।
‘गेस्ट चैट’ नाम का ये फीचर बातचीत का तरीका पूरी तरह बदल सकता है। WaBetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, यह नया फीचर फिलहाल Android बीटा वर्जन 2.25.22.13 पर टेस्ट किया जा रहा है और माना जा रहा है कि आने वाले हफ्तों में इसे बीटा यूज़र्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है।
क्या है गेस्ट चैट फीचर?
इस नए फीचर को गेस्ट चैट नाम दिया गया है। इसके ज़रिए WhatsApp यूज़र एक इनवाइट लिंक भेजकर किसी भी नॉन-यूज़र से डायरेक्ट बातचीत कर सकेंगे। रिसीवर को न एप डाउनलोड करना पड़ेगा, न ही अकाउंट बनाना होगा। जिस व्यक्ति को इनवाइट भेजा गया है, वो लिंक पर क्लिक करके WhatsApp Web जैसे एक सुरक्षित इंटरफेस के माध्यम से बातचीत कर सकेगा।
किन बातों का रखना होगा ध्यान
- गेस्ट यूजर फोटो, वीडियो या GIF शेयर नहीं कर सकेंगे।
- वॉयस और वीडियो मैसेजिंग की सुविधा नहीं होगी।
- कॉलिंग का विकल्प भी नहीं मिलेगा।
- यह फीचर सिर्फ वन-ऑन-वन चैट तक सीमित रहेगा, यानी ग्रुप चैट सपोर्ट नहीं करेगा।