दिल्ली विधानसभा में ऑपरेशन सिंदूर हंगामा विपक्ष का जोरदार हंगामा, बुलाने पड़े मार्शल
Delhi Assembly Session (आज समाज), नई दिल्ली। संसद के बाद दिल्ली विधानसभा में भी ऑपरेशन सिंदूर की गूंज सुनाई दी। एक तरफ जहां सत्ता पक्ष ने इसकी सराहना की तो वहीं विपक्ष ने इसपर सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए खूब हंगामा किया। स्थिति इतनी ज्यादा बिगड़ गई विस अध्यक्ष को मार्शल बुलाने पड़े। प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी को लेकर आम आदमी पार्टी के बुराड़ी निर्वाचन क्षेत्र से विधायक संजीव झा को सदन से मार्शल आउट तक करना पड़ा। विपक्षियों को हंगामा करता देख विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने पूछा कि ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष को क्या दिक्कत है, यह समझ नहीं आ रहा।
चर्चा से पूर्व ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए सेना के जवानों को भी बधाई दी गई। मुख्य सचेतक अभय वर्मा ने सदन के पटल पर बधाई प्रस्ताव रखा। सदन में विपक्ष के हंगामे पर कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि जब भी आतंकवादी मरेगा केजरीवाल के चमचे रोएंगे। इस बीच विपक्ष ने हंगामा करते हुए कहा कि सदन में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भी चर्चा कराएं।
देश से संबंधित मुद्दे पर हंगामा नहीं करना चाहिए
जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा कि जब देश से संबंधित मुद्दे पर चर्चा हो रही है तो विपक्ष को हंगामा नहीं करना चाहिए। उधर, विपक्ष की लगातार टोकाटोकी पर मारवाह भड़क गये। उन्होंने कहा कि अगर गुंडागर्दी करोगे तो उसका जवाब गुंडागर्दी से मिलेगा। हालांकि, गुंडागर्दी वाले शब्द को विधानसभा अध्यक्ष ने कार्रवाई से बाहर निकलवाया।
शिबू सोरेन व अन्य को दी गई श्रद्धांजलि
इससे पहले विस सत्र शुरू होते ही पहलगाम आतंकी हमले, एयर इंडिया विमान दुर्घटना और बेंगलुरु भगदड़ में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस के पूर्व विधायक जय किशन और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को भी श्रद्धांजलि दी। जय किशन का इस साल की शुरूआत में निधन हो गया था और सोरेन का सोमवार सुबह यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।