वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा द्वारा कर्मचारी यूनियनों के साथ मीटिंग, जायज मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का दिया आश्वासन

Chandigarh News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब सरकार का एकमात्र उद्देश्य प्रदेश के प्रत्येक वर्ग के लिए कल्याण कारी योजनाओं को लागू करना है। ताकि हर वर्ग के लोगों की भलाई हो सके। इसके साथ ही प्रदेश सरकार की यह कोशिश है कि वर्तमान में कार्य कर रहे हर कर्मचारी को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिल सकें। यह कहना है प्रदेश के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा का जो चंडीगढ़ में कर्मचारी यूनियनों से बैठक के दौरान अपने विचार साझा कर रहे थे।

पंजाब के वित्त मंत्री और कर्मचारियों के मसलों के हल के लिए कैबिनेट सब- समिति के चेयरमैन एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा, जिनके साथ स्थानीय निकाय मंत्री डा. रवजोत सिंह भी मौजूद थे, ने पांच कर्मचारी यूनियनों के साथ मीटिंग करके उनकी मांगों को गौर से सुना और जायज मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।

इन कर्मचारी यूनियनों ने लिय मीटिंग में भाग

पंजाब सिविल सचिवालय में वित्त मंत्री के दफ़्तर में हुई मीटिंगों में पंजाब सफाई कर्मचारी यूनियन से सम्बन्धित सफाई मजदूर सीवरमैन यूनियन (रजिस्टर्ड) पंजाब जल स्पलाई और सिवरेज बोर्ड बरनाला, फायर ब्रिगेड आउटसोर्स कर्मचारी यूनियन, पंजाब, फायर ब्रिगेड कंट्रैक्ट कर्मचारी यूनियन, पंजाब, सीवरमैन यूनियन नगर निगम होशियारपुर और पीडब्ल्यूडी फील्ड एंड वर्कशाप वर्करज यूनियन, पंजाब के नुमायंदे शामिल हुए।

जल्द भरे जाएंगे खाली पड़े पद

सफाई मजदूर सीवरमैन यूनियन (रजिस्टर्ड) पंजाब, जल स्पलाई और सिवरेज बोर्ड बरनाला और पीडब्ल्यूडी फील्ड एंड वर्कशाप वर्करज यूनियन, पंजाब के साथ विचार-विमर्श के दौरान कैबिनेट मंत्री ने उनकी मांगों को ध्यान के साथ सुना और उनकी जायज मांगों के तेजी से हल के लिए पंजाब सरकार की वचनबद्धता को दोहराया। इस मौके पर वित्त मंत्री ने स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों को सिवरेज बोर्ड में पदों का विस्तृत रिकार्ड तैयार करने के साथ-साथ जूनियर ड्राफ्टसमैन, क्लर्क, पंप आपरेटरों और बेलदारों के पदों को भरने के लिए भर्ती योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए जिससे जमीनी स्तर पर कामकाज को सुचारू बनाया जा सके।

ये भी पढ़ें : Punjab News : पंजाब के विकास में बाधा बन रहा भूमि विवाद