आपके स्मार्टफोन के ये 5 संकेत बताते हैं कि वह हैक हो चुका है

आज के डिजिटल युग में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है।

 लेकिन जहां तकनीक ने हमारी जिंदगी आसान बनाई है, वहीं साइबर अपराधियों ने इसका गलत इस्तेमाल भी तेज़ी से बढ़ा दिया है।

अगर आप भी स्मार्टफोन यूजर हैं, तो आपको सतर्क रहने की ज़रूरत है, क्योंकि कुछ ऐसे संकेत होते हैं जो यह इशारा करते हैं कि आपका फोन हैक हो चुका है। 

इन संकेतों को नजरअंदाज करना आपकी प्राइवेसी और डेटा के लिए खतरनाक हो सकता है। आइए जानते हैं वो 5 बड़े संकेत जिनसे पता चलेगा कि कहीं आपका फोन किसी हैकर के कब्जे में तो नहीं!

अनजान ऐप्स का दिखना: अगर आपके फोन में ऐसे ऐप्स नजर आ रहे हैं जिन्हें आपने डाउनलोड नहीं किया है, तो तुरंत अलर्ट हो जाएं। ये ऐप्स ट्रोजन, स्पाईवेयर या मैलवेयर हो सकते हैं जो आपकी जानकारी चोरी करने का काम करते हैं।

बैटरी का तेजी से खत्म होना: अगर आपकी डिवाइस की बैटरी अचानक जल्दी-जल्दी डाउन होने लगी है, तो ये इस बात का संकेत हो सकता है कि कोई बैकग्राउंड प्रोसेस लगातार एक्टिव है। हो सकता है कि फोन का डेटा चोरी होकर हैकर के सर्वर तक पहुंच रहा हो।

 स्मार्टफोन का स्लो हो जाना: यदि आपका फोन पहले की तुलना में अचानक से स्लो काम करने लगे, हैंग होने लगे या बार-बार क्रैश हो तो ये संकेत हो सकता है कि डिवाइस में कोई मैलवेयर सक्रिय है।

अगर बिना कुछ किए आपका ब्राउज़र अपने आप खुलने लगे या बार-बार अजीबोगरीब विज्ञापन (Pop-up Ads) आने लगे तो यह भी मैलवेयर की मौजूदगी का संकेत हो सकता है।

अगर आप यह नोटिस करें कि आपका मोबाइल डेटा या Wi-Fi पहले से कहीं ज्यादा खर्च हो रहा है, जबकि आपने कोई बड़ा काम नहीं किया है – तो सतर्क हो जाइए। संभव है कि आपका फोन बैकग्राउंड में हैकर को डेटा भेज रहा हो।

More stories

इन बीमारियों में भूलकर भी न खाएं Paneer