गांव की भोली-भाली गुंजा का बदला लुक, फैंस बोले- ये वही हैं? 

 1982 में आई फिल्म ‘नदिया के पार’ का नाम आते ही हर किसी को गुंजा की मासूम मुस्कान और सादगी याद आ जाती है। 

ये फिल्म ना सिर्फ अपने समय में ब्लॉकबस्टर थी, बल्कि आज भी लोग इसे बार-बार देखकर भावुक हो जाते हैं।

इस फिल्म में गुंजा का किरदार निभाने वाली अदाकारा साधना सिंह ने अपनी सरलता और भोलापन से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली थी। 

लेकिन अब 44 साल बाद उनका लुक इतना बदल चुका है कि उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो गया है।

 हाल ही में सोशल मीडिया पर साधना सिंह की कुछ तस्वीरें वायरल हुईं, जिसमें उनका मॉडर्न और परिपक्व लुक देखकर फैंस हैरान रह गए।

 साधना सिंह की यह फिल्म डेब्यू थी, लेकिन जैसी छाप उन्होंने छोड़ी – वैसी हर किसी के नसीब में नहीं होती। 

उस दौर में लोग घंटों टिकट खिड़की पर लाइन लगाकर इस फिल्म के टिकट खरीदते थे। फिल्म की सीधी-सादी कहानी और ग्रामीण प्रेम की मिठास ने सभी को अपना दीवाना बना लिया था।

 नदिया के पार’ की सफलता के बाद साधना सिंह को फिल्मों की लाइन लग गई। उन्होंने  करीब 20 फिल्मों में अभिनय किया। लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ।

 साधना सिंह ने फिल्म प्रोड्यूसर राजकुमार शाहाबादी से शादी की और फिर परिवार को प्राथमिकता दी।

आज उनकी एक बेटी शीना और एक बेटा है। साधना अब फैमिली लाइफ में बिजी हैं और बेहद शांत, निजी ज़िंदगी जी रही हैं।