शादी से पहले ही दो बेटियों की मां बन चुकी थीं Raveena Tandon

बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस रवीना टंडन सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए ही नहीं, बल्कि अपने मजबूत फैसलों के लिए भी जानी जाती हैं।

जहां अधिकतर लोग अपने करियर की ऊंचाई पर शादी का सोचते हैं, वहीं रवीना ने समाज की सोच से हटकर कदम उठाया।

रवीना ने 1995 में दो बेटियों – पूजा और छाया को गोद लिया, जब वो खुद बहुत कम उम्र की थीं और शादी भी नहीं हुई थी। 

इस फैसले पर उन्हें लोगों से ताने भी सुनने पड़े। एक्ट्रेस ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि लोग अक्सर पूछते थे, “इतनी छोटी उम्र में मां क्यों बन गई?”

रवीना ने साल 2004 में फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से शादी की। लेकिन शादी से पहले उन्होंने अनिल के सामने एक बड़ी शर्त रखी थी –

“जो मुझसे शादी करेगा, उसे मेरी बेटियों को भी उतनी ही मोहब्बत से अपनाना होगा। मेरे साथ मेरी बेटियां, मेरा डॉगी और मेरा पूरा परिवार भी आएगा।”

रवीना की ईमानदारी और मजबूती को देखकर अनिल ने ये शर्त खुशी-खुशी स्वीकार कर ली। आज दोनों एक खुशहाल परिवार के रूप में जी रहे हैं।