एक दुल्हन, दो दूल्हे! इस गांव में हुई हैरान कर देने वाली शादी

शादी को लेकर आपने कई अनोखे मामले सुने होंगे, लेकिन हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से सामने आई ये कहानी सबको चौंका रही है। 

 यह अनोखा मामला सिरमौर जिले के शिलाई गांव से सामने आया है, जहां दो सगे भाइयों ने एक ही लड़की से शादी की है। 

गांव में इस शादी को लेकर कोई हैरानी नहीं है, क्योंकि यह इलाका ऐसी परंपराओं के लिए पहले से जाना जाता रहा है।

 बताया जा रहा है कि इस इलाके में संयुक्त परिवार की परंपरा और जमीन के बंटवारे से बचने की सोच के चलते ऐसा फैसला लिया गया। 

दोनों भाइयों ने मिलकर एक ही युवती से शादी की ताकि परिवार एकजुट रहे और संपत्ति का बंटवारा न हो।

यह कोई पहली बार नहीं है। दरअसल, हिमाचल के सिरमौर और उत्तराखंड के जौनसार-बावर क्षेत्रों में बहुपति प्रथा पहले से चली आ रही परंपरा रही है। इसमें दो या उससे अधिक भाई एक ही महिला से विवाह करते थे।

ऐसा करना न सिर्फ पारिवारिक एकता बनाए रखने के लिए था, बल्कि ज़मीन और संसाधनों के बंटवारे से बचने का भी उपाय था। हालांकि, अब यह परंपरा लगभग खत्म हो चुकी है।

 सोशल मीडिया पर इस शादी के वीडियो सामने आने के बाद लोग हैरान हैं। कुछ लोग इसे सांस्कृतिक विविधता का हिस्सा बता रहे हैं, तो कुछ परंपरा और आधुनिक सोच के टकराव के रूप में देख रहे हैं।