बॉलीवुड की ग्लैमरस दिवा जाह्नवी कपूर इन दिनों Cannes Film Festival 2025 में अपने स्टनिंग लुक्स से हर किसी का दिल जीत रही हैं।
फिल्म होमबाउंड की टीम के साथ रेड कार्पेट पर पहुंचीं जाह्नवी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि स्टाइल और एलिगेंस के मामले में वो किसी से कम नहीं हैं।
हाल ही में रिया कपूर ने जाह्नवी का सेकंड कान्स लुक अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जो कुछ ही मिनटों में वायरल हो गया।
इन तस्वीरों में जाह्नवी ने एक बेहद खूबसूरत बैकलेस गाउन पहना है, जिसकी सी-ग्रीन ह्यू और फ्लोई टेक्सचर ने उनके लुक को रॉयल टच दिया।
जाह्नवी ने अपने इस एलिगेंट आउटफिट के साथ ट्रेडिशनल गोल्डन जूलरी पेयर की, जिससे उनका लुक और भी आकर्षक लग रहा था।
बालों को उन्होंने एक क्लासिक जूड़ा हेयरस्टाइल में स्टाइल किया, जो उनके पूरे लुक को परफेक्ट फिनिश देता है।
सोशल मीडिया पर लोग जाह्नवी को देखकर कह रहे हैं – “कान्स की रानी बनकर उतरीं बॉलीवुड की अप्सरा।”
उनका ये लुक न सिर्फ फैशन एक्सपर्ट्स बल्कि फैन्स को भी खूब भा रहा है। जाह्नवी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो ग्लैमर और ग्रेस की परफेक्ट मिक्स हैं