टीवी इंडस्ट्री की ग्लैमरस क्वीन हिना खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई शो या रेड कार्पेट लुक नहीं, बल्कि एक इंटरनेशनल ऑनर है।
दरअसल, हिना खान को कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एंबेसेडर नियुक्त किया गया है। एक्ट्रेस इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल के साथ कोरिया में हैं और वहीं से उन्होंने इस शानदार खबर को फैंस के साथ शेयर किया है।
हिना खान को कोरिया की कल्चरल एंड टूरिज्म मिनिस्ट्री की ओर से यह खास सम्मान दिया गया है।
इस मौके की कुछ खूबसूरत तस्वीरें हिना ने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर कीं, जिनमें वह बेहद एलिगेंट अंदाज में नजर आ रही हैं।
हिना ने पोस्ट में कोरिया टूरिज्म और ड्रयू जेएच किम का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा: "यह अनुभव मेरे लिए बेहद खास है। पुराने पैलेस, वहां की सड़कें, खूबसूरत नज़ारे और हर एक चीज़… सबकुछ यादगार है।"
हिना खान ने बताया कि कोरिया में बिताया गया उनका हर पल खास था, जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है।
उनका इंस्टाग्राम अब कोरियन वाइब्स से भर गया है — जहां से उन्होंने पारंपरिक कोरियन आउटफिट्स से लेकर मॉडर्न ट्रेवल मोमेंट्स तक सबकुछ शेयर किया है