दुनियाभर में कई लोग शराब को एंजॉयमेंट और रिवाज की तरह पीते हैं, लेकिन ये आदत कई बार जानलेवा भी साबित हो सकती है।
खासतौर पर कुछ लोगों के लिए शराब किसी धीमे ज़हर से कम नहीं। अगर आप भी किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं,
तो ये जान लेना बेहद ज़रूरी है कि शराब आपके लिए कितनी घातक हो सकती है।
कैंसर के मरीज: शराब में मौजूद अल्कोहल शरीर में जाकर एसीटेल्डिहाइड में बदलता है, जो डीएनए को नुकसान पहुंचाता है और कैंसर के खतरे को कई गुना बढ़ा देता है।
दिल के मरीज: शराब ब्लड प्रेशर और हार्टबीट को असंतुलित कर सकती है, जिससे हार्ट अटैक या स्ट्रोक का खतरा रहता है।
डायबिटीज के मरीज: शराब शुगर लेवल को अनियंत्रित करती है, जिससे लो ब्लड शुगर या हाई ब्लड शुगर जैसी गंभीर स्थिति बन सकती है।
लिवर से जुड़ी बीमारी वाले लोग: शराब सीधे लिवर पर असर डालती है और लिवर सिरोसिस जैसी गंभीर बीमारी को जन्म देती है।
शराब स्वस्थ व्यक्ति के लिए भी हानिकारक है, लेकिन बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए ये जानलेवा साबित हो सकती है।