ब्रेकअप के बाद भी साथ नजर आए ये बॉलीवुड कपल्स 

बॉलीवुड में प्यार, ब्रेकअप और फिर साथ काम करना किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं होता। 

कई सेलेब्स ने अपने टूटे रिश्तों को भुलाकर एक-दूसरे के साथ बड़े पर्दे पर ऐसा कमाल दिखाया कि फैंस आज भी उनकी केमिस्ट्री के दीवाने हैं। 

आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ एक्स-कपल्स के बारे में, जिन्होंने ब्रेकअप के बाद भी एक साथ फिल्में कीं और सभी को चौंका दिया।

एक वक्त पर बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल रहे दीपिका और रणबीर का ब्रेकअप हुआ, लेकिन प्रोफेशनलिज्म की मिसाल कायम करते हुए दोनों ने साथ में "ये जवानी है दीवानी" और "तमाशा" जैसी सुपरहिट फिल्में कीं।  

 जब वी मेट की शूटिंग के दौरान ही करीना और शाहिद का ब्रेकअप हो गया था, लेकिन इसके बाद दोनों ने साथ में मिलेंगे मिलेंगे फिल्म की। 

 90s के सबसे चर्चित कपल्स में से एक थे अक्षय और रवीना। ब्रेकअप के बाद दोनों कभी साथ नजर नहीं आए, लेकिन अब सालों बाद दोनों Welcome to the Jungle में स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। 

 संजय और माधुरी की लव स्टोरी भी काफी सुर्खियों में रही थी, लेकिन संजय के जेल जाने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया। बावजूद इसके, दोनों ने करण जौहर की फिल्म कलंक में साथ काम किया।