मौसम विभाग ने जताई 19 से 24 मई तक बारिश व तेज हवाओं की संभावना
Delhi Weather Update (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में लोगों के लिए एक बार फिर से राहत भरी खबर है। उन्हें आज से तेज गर्मी और गर्म हवाओं से राहत मिलने की उम्मीद है। यह उम्मीद मौसम विभाग द्वारा जताई जा रही संभावना के बाद मिली है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में दिल्ली एनसीआर में बारिश और तेज हवाओं के चलने की संभावना व्यक्त की है।
यदि ऐसा होता है तो मई के शुरुआत में मिली राहत मई के अंतिम सप्ताह तक जारी रह सकती है। इस संबंधी मौसम विभाग का पूवार्नुमान है कि 19 से 24 मई तक बारिश की संभावना है। सप्ताहांत तक दिल्ली भीगी-भीगी रहेगी। मई में पड़ने वाली प्रचंड गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी। आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। हल्की से बहुत हल्की बारिश से साथ और तेज हवाएं 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से चलने की संभावना है, जो गरज के साथ अस्थायी रूप से 50 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं।
कल 43 डिग्री पार पहुंचा था तापमान
राजधानी दिल्ली में पिछले दो दिन से गर्मी काफी ज्यादा पड़ रही थी। रविवार को तो कई जगह पर तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया था। पालम में सबसे अधिक तापमान रहा। यहां अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आया नगर में 42.6, रिज में 42.0, और लोधी रोड में 41.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा था।
उधर हवा की गुणवत्ता में हुआ सुधार
पिछले दिनों धूल भरी आंधी आने के बाद धूल का गुबार दिल्ली के आसमान में छा गया था। इसके बाद दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) 1 के तहत लागू पाबंदियों लगा दी गई थीं। इन पाबंदियों को रविवार को हटा दिया गया है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की उप-समिति ने यह कदम राजधानी में रविवार को आए हवा में सुधार को देखने के बाद लिया।
इस बार समय से पहले मानसून आने की उम्मीद
भारतीय मौसम विभाग ने इस बार समय से पहले मानसून के देश में दस्तक देने की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि अक्सर हर साल जहां एक जून को मानसून केरल के तट से टकराता है वहीं इस बार 27 मई को उसके केरल तट से टकराने की उम्मीद है। वहीं इस बार देश में मानसून के दौरान सामान्य बारिश होने की संभावना जताई गई है।