Aaj Ka Mausam, (आज समाज), नई दिल्ली: उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकतर इलाके इन दिनों जहां भीषण गर्मी से बेहाल हैं वहीं कर्नाटक, बिहार सहित कुछ राज्यों में कहीं बारिश तो कहीं बारिश के साथ ओलावृष्टि हो रही है। मध्य प्रदेश के खजुराहो में सोमवार को अधिकतम तापमान 46 डिग्री पहुंच गया। वहीं उत्तर प्रदेश का बांदा देश में सबसे गर्म रहा। यहां अधिकतम तापमान 46.6 डिग्री दर्ज किया गया। भीषण गर्मी के चलते प्रयागराज में गंगा नदी काफी सूख गई है। हरियाणा में आज और कल हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार रहा। पठानकोट व रूपनगर में हल्की बारिश के साथ आंधी चली। आज पंजाब में मौसम शुष्क रहेगा।

आज के लिए इन जगह हीटवेव की चेतावनी

आईएमडी के अनुसार कई जगह तेज आंधी के कारण आम जनजीवन बाधित हो रहा है। भारतीय मौसम विभाग ने आज के लिए भी दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ व राजस्थान जैसे राज्यों में हीटवेव की चेतावनी जारी की है वहीं यूपी व एमपी समेत 10 से ज्यादा राज्यों में बारिश के साथ आंधी-तूफान का अलर्ट जारी है। कुछ राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। राजस्थान के चूरू, बीकानेर और टोंक का पारा 45 डिग्री से ज्यादा पहुंच गया है।

सोमवार को भीषण गर्मी के बीच राजस्थान के  उदयपुर में दोपहर बाद तेज हवा के साथ बरसात हुई। बिहार और एमपी के कई जिलोंं के लिए आज भी  आंधी-बारिश का अलर्ट है। बिहार में भारी बारिश के साथ बिजली भी गिर सकती है। राज्य के भागलपुर में सोमवार को बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। झारखंड के संथाल परगना में 23 मई तक आंधी-तूफान का येलो अलर्ट जारी है।

बेंगलुरु में तेज बारिश, घरों में पानी घुसा, करंट से दो मौतें

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सोमवार को 48 घंटों से ज्यादा समय तक हुई बारिश के कारण शहर के कई निचले इलाकों में भयंकर जलभराव हो गया है और दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी जलभराव के कारण कई पेड़ों की टहनियां गिर गईं और वाहन खराब हो गए, जिससे शहर में यातायात जाम की स्थिति पैदा हो गई। घरों में पानी घुस गया।  मौसम विभाग ने आज के लिए भी बेंगलुरु में भारी बारिश की चेतावनी दी है। दूसरी तरफ मध्य बंगाल की खाड़ी और उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में 2 दिनों में भारी बारिश का अनुमान है।

कर्नाटक के भारी बारिश से प्रभावित जिलों में ये शामिल

कर्नाटक के भारी बारिश से प्रभावित जिलों में बेंगलुरु शहरी, बेंगलुरु ग्रामीण, कोलार, चिक्कबल्लापुरा, तुमकुरु, मांड्या, मैसूर, हसन, कोडागु, बेलगावी, बीदर, रायचूर, यादगीर, दावणगेरे और चित्रदुर्ग शामिल हैं। साई लेआउट और होरामवु इलाके सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में से थे। भीषण जलभराव के बीच स्थानीय विधायक बी बसवराज ने सोमवार को जेसीबी से साई लेआउट में प्रभावित इलाके का दौरा किया। असम के गुवाहाटी में भी भारी बारिश के बाद कई जगह पानी भर गया है।

ये भी पढ़ें: Weather: हरियाणा-पंजाब में भीषण गर्मी, पारा 40 पार, हिमाचल में बिगड़ेगा मौसम