- मंडी जिले के सभी स्कूल और शैक्षणिक संस्थान बंद
Today Weather Update, (आज समाज), नई दिल्ली/शिमला: हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड सहित समूचे उत्तर भारत में लगातार हो रही तेज बारिश व बाढ़ कई लोगों के आफत बन गई है। हिमाचल में सोमवार शाम से मूसलाधार बारिश के साथ बादल फटने और अचानक बाढ़ की घटनाओं ने संकट और बढ़ा दिया है। मौसम विभाग कें अनुसार अभी ऐसे मौसम से राहत के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, और छत्तीसगढ़ सहित मैदानी इलाकों के लोगों को बाढ़ से सतर्क रहने को कहा है।
नौ लापता, कम से कम 41 लोग बचाए
हिमाचल के मंडी जिले में सोमवार रात को 3 से 4 जगह बादल फटने की घटनाएं हुई हैं जिससे भारी नुकसान हुआ है। सोमवार शाम से शुरू हुई बारिश अभी भी रुकने का नाम नहीं ले रही है। मंडी जिले में कई घर व वाहनों के भी बह जाने की सूचना है। धर्मपुर व करसोग के अलावा दो अन्य जगह बादल फटे हैं। जिला प्रशासन और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) ने कई आपातकालीन अभियान चलाए हैं। 2 लोगों की मौत हो गई है, नौ लापता हैं और कम से कम 41 लोगों को बचाया गया है। इनमें कई बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। रिकी गांव का सात सदस्यीय परिवार लापता हो गया था। हालांकि बाद में सभी को बचा लिया गया।
ज्यूनी खड्ड उफान पर, दो घर बहे
सेराज विधानसभा क्षेत्र के स्यांज पंचायत में ब्यास नदी की एक उग्र सहायक नदी – ज्यूनी खड्ड – कम से कम दो घरों को बहा ले गई। बाढ़ में बह जाने के बाद नौ लोग लापता हो गए हैं। जिला मजिस्ट्रेट अपूर्व देवगन ने एहतियात के तौर पर मंडी जिले के सभी स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को 1 जुलाई को खतरनाक स्थिति- बारिश, बाढ़ और सड़क अवरोधों के कारण बंद करने का निर्देश दिया है।
धर्मपुर : कई घर व गौशालाएं बहीं
धर्मपुर उपखंड के स्याथी गांव में कई घरों और गौशालाओं को नुकसान पहुंचा है। कुछ घर व गौशालाएं बह गई हैं। अभी तक इस क्षेत्र से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। पंडोह बांध से नियंत्रित मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण ब्यास नदी में पानी का स्तर बढ़ रहा था, इसलिए पंडोह बाजार को आधी रात को एहतियात के तौर पर खाली करा दिया गया।
भूस्खलन, कीरतपुर-मनाली राजमार्ग कई जगह जलमग्न
भूस्खलन के कारण कीरतपुर-मनाली राजमार्ग कई स्थानों पर जलमग्न हो गया है। दर्जनों यात्री रात भर सड़क सुरंगों में फंसे रहे। जिला प्रशासन के स्वयंसेवी लोग फंसे हुए लोगों को भोजन और पानी उपलब्ध करा रहे हैं और सुरक्षा उपायों के लिए मंडी से कुल्लू तक वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण राजमार्ग को साफ करने के प्रयास पूरी तरह विफल हो गए हैं।
यह भी पढ़ें : Haryana Weather Update: हरियाणा के 5 जिलों में हुई बारिश