बीएसएफ और अमृतसर ग्रामीण पुलिस को संयुक्त अभियान में मिली कामयाबी

Amritsar Crime News (आज समाज), अमृतसर : पाकिस्तान की तरफ से जारी तनाव के बीच ड्रोन के द्वारा हथियार और नशे की तस्करी का प्रयास लगातार जारी है। वहीं भारतीय सीमा में तैनात सुरक्षा बल पाकिस्तान की तरफ से हो रही हर कोशिश का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। ऐसे ही एक प्रयास को विफल करते हुए भारतीय सीमा सुरक्षा बल और अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने हथियार तस्करी की एक बड़ी कोशिश को विफल करते हुए बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं।

पुलिस को मिली थी हथियारों संबंधी सूचना

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में ड्रोन के जरिए सीमा पार तस्करी के एक बड़े प्रयास को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया। यह कार्रवाई थाना अजनाला के अंतर्गत चक बाला गांव के पास सतर्क स्थानीय लोगों की सूचना पर की गई।

संयुक्त टीम ने कृषि क्षेत्रों से हथियारों और विस्फोटकों की एक खेप बरामद की, जिसमें दो .30 कैलिबर पिस्तौल (चार मैगजीन के साथ), 30 जिंदा कारतूस, दो हैंड ग्रेनेड, दो लीवर डेटोनेटर, रिमोट कंट्रोल डिवाइस और चार्जर, कमांड मैकेनिज्म, आठ बैटरी, एक ब्लैक बॉक्स और 972 ग्राम आरडीएक्स शामिल हैं। इस मामले में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और विमान अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

गत दिवस तरनतारन पुलिस ने पाई थी सफलता

तरनतारन पुलिस ने अंतरराष्टÑीय नार्को-आतंकवाद तस्करी माड्यूल का पदार्फाश करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया था। इस संबंधी जानकारी देते हुए डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए मुलजिमों की पहचान लवप्रीत सिंह उर्फ लव और जगरूप सिंह के तौर पर हुई है, जो तरनतारन के गांव फतेह चक्क के रहने वाले हैं। पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से 5 किलो हेरोइन, सात आधुनिक पिस्तौल- जिनमें चार .30 बोर ब्रेटा, दो पीएक्स 5 और एक .30 बोर स्टार मार्क शामिल है, के साथ 7.20 लाख रुपये की ड्रग मनी और करेंसी गिनने वाली मशीन बरामद की है। इसके अलावा पुलिस ने उनकी हैचबैक हुंडई आई 20 कार को भी जब्त कर लिया।

ये भी पढ़ें : Punjab News : पंजाब के 10 जिलों में रहा ब्लैकआउट