कहा, हम रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म से टॉप तीन में होंगे शामिल

PM Modi News  (आज समाज), नई दिल्ली : एक तरफ जहां अमेरिकी राष्टÑपति डोनाल्ड ट्रंप भारत को डेड इकोनॉमी बताकर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दे रहे हैं तो वहीं पीएम मोदी ने ऐलान कर दिया कि भारत जल्द ही विश्व की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनेगा। पीएम ने कहा कि हमें अपनी प्रतिभा पर पूरा भरोसा है और हम इसी के दम पर आगे बढ़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हमने पिछले कुछ साल में कई प्रतिकूल परिस्थितियों और चुनौतियों का सामना किया है लेकिन हर बार हम पहले से ज्यादा मजबूत होकर उभरे हैं और आगे बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि हमें यह ताकत रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म से मिली है। देश की उपलब्धियों का परचम आसमान में लहरा रहा है।

ट्रंप का नाम लिए बिना ही पीएम ने साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनका नाम लिए बिना जवाब दिया। मोदी ने बेंगलुरु में कहा- भारत दुनिया की तेजी से बढ़ती इकोनॉमी है। हम 10 वें नंबर से टॉप 5 में आ गए हैं। जल्द ही टॉप 3 में आएंगे। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति ने 31 जुलाई को भारत पर 25% टैरिफ लगाते हुए भारत और रूस को डेड इकोनॉमी बताया था।

भारतीय सेना का पराक्रम पूरी दुनिया ने देखा

इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा और देशवासियों की सुरक्षा उनका प्रथम कर्तव्य है और वे अपने कर्तव्य से कभी पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि आॅपरेशन सिंदूर भारतीय सैनिकों की आतंकियों और पाकिस्तान को घुटने में लाने की क्षमता को पूरी दुनिया ने देखा है। इसकी सफलता के पीछे हमारी टेक्नॉलॉजी और मेक इन इंडिया की ताकत है। इसमें बेंगलुरु के युवाओं का भी बहुत योगदान है।

ये भी पढ़ें : Today Breaking News : हमें जल्द एक और युद्ध के लिए तैयार रहना होगा : जनरल द्विवेदी