कहा, बाढ़ सुरक्षा बुनियादी ढांचा और एमरजैंसी रिस्पांस प्रणालियों को लागू किया गया
राज्य भर में बाढ़ कंट्रोल रूम दिन-रात कार्यशील, इमरजेंसी रिस्पांस टीमें मुस्तैद
Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : हिमाचल में लगातार बारिश और बादल फटने के कारण सभी डैम का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है। इसी के चलते आज भी पौंग डैम में भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने की घोषणा की गई है। यह पानी पंजाब में आकर बाढ़ का रूप धारण कर सकता है और भारी तबाही मचा सकता है। इसलिए पंजाब को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पहले ही अलर्ट कर दिया गया है।
वहीं इसपर पंजाब के जल स्रोत मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने आज कहा कि पंजाब किसी भी बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि हाल ही में पहाड़ी क्षेत्रों में हुई भारी बारिश के बाद किसी भी इमरजैंसी के साथ निपटने के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम मुकम्मल तौर पर कार्यशील हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से हर संभावित स्थिति से निपटने के लिए ठोस बाढ़ रोकथाम उपाय और व्यापक तैयारियों संबंधी प्रोटोकोल लागू किए हैं और राज्य भर में बाढ़ सुरक्षा बुनियादी ढांचा और इमरजेंसी रिस्पांस प्रणालियों को लागू किया गया है।
कंट्रोल रूम के नंबर भी किए जारी
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि जिला रोपड़ का कंट्रोल रूम नंबर 01881- 221157 है जबकि गुरदासपुर कंट्रोल रूम नं. 01874- 266376 और 18001801852, पठानकोट कंट्रोल रूम नं. 01862-346944, अमृतसर कंट्रोल रूम नं. 01832-229125, तरन तारन कंट्रोल रूम नं. 01852-224107, होशियारपुर कंट्रोल रूम नं. 01882-220412, लुधियाना कंट्रोल रूम नं. 0161-2520232, जालंधर कंट्रोल रूम नं. 0181-2224417 और 94176-57802, एस.बी.एस नगर कंट्रोल रूम नं. 01823-220645, मानसा कंट्रोल रूम नं. 01652-229082, संगरूर कंट्रोल रूम नं. 01672-234196, पटियाला कंट्रोल रूम नं. 0175-2350550 और 2358550, मोहाली कंट्रोल रूम नं. 0172-2219506 जारी किया गया है।
श्री मुक्तसर साहिब कंट्रोल रूम नं. 01633-260341, फरीदकोट कंट्रोल रूम नं. 01639-250338, फाजिल्का कंट्रोल रूम नं. 01638-262153 और 01638-260555, फिरोजपुर कंट्रोल रूम नं. 01632- 245366, बरनाला कंट्रोल रूम नं. 01679-233031, बठिंडा बाढ़ कंट्रोल रूम नं. 0164-2862100 और 0164-2862101, कपूरथला कंट्रोल रूम नं. 01822-231990, फतेहगढ़ साहिब बाढ़ कंट्रोल रूम नं. 01763-232838, मोगा बाढ़ कंट्रोल रूम नं. 01636-235206 और जिला मलेरकोटला के लिए बाढ़ कंट्रोल रूम नं. 01675- 252003 स्थापित किये गए हैं।
ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : फिरोजपुर सड़क हादसे में मौसेरे भाई-बहन की मौत