मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सभी विभागों के अधिकारियों को जारी किए जरूरी दिशा-निर्देश
Delhi News (आज समाज), नई दिल्ली। पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव के बीच पिछले कुछ दिन से राजधानी दिल्ली में भी हाई अलर्ट जारी किया हुआ है। यही कारण है कि यहां पर सभी राष्टÑीय स्मारकों व अन्य अहम स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं। इसके साथ ही किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी जरूरी तैयारियां की जा चुकी हैं। इसी बीच दिल्ली सीएम ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि आने वाले समय में यदि कोई भी आपात स्थिति का सामना करना पड़ता है तो उसके लिए राजधानी दिल्ली तैयार है।
एक तरफ भारत-पाकिस्तान तनाव चल रहा है। वहीं पर दूसरी तरफ देश के अलग-अलग राज्य किसी तरह के हवाई हमले होने पर आपात स्थिति से निपटने की तैयारी में जुट गए हैं। इसी के मद्देनजर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कई विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सभी विभागों की तैयारी की समीक्षा हुई।
स्वास्थ्य विभाग को तैयार रहने के आदेश
स्वास्थ्य विभाग को अस्पतालों की तैयारी, एम्बुलेंस की उपलब्धता, दवाओं व सामग्रियों के पर्याप्त भंडारण करने के निर्देश दिए गए। गहन चिकित्सा इकाइयों में विद्युत बैकअप सुनिश्चित करने एवं चिकित्सकीय और पारामेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर ड्यूटी रोस्टर तैयार करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा राजस्व विभाग को डीडीएमए को सक्रिय करने, आश्रय स्थलों की पहचान और आपात तैनाती के लिए ब्क्टे को संवेदनशील बनाने के निर्देश दिए गए एवं सशस्त्र बलों, रेलवे और हवाई अड्डा प्राधिकरणों से समन्वय स्थापित करने के लिए भी कहा गया।
अन्य विभागों को इन तैयारियों के लिए कहा
पावर विभाग को बिजली जाने की स्थिति में तैयारी रखने और आवश्यक सेवाओं के लिए बैकअप बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। गृह व पुलिस विभाग को परिचालन तत्परता और जल-विद्युत आपूर्ति की सुरक्षा बनाए रखने के आदेश दिए गए। पीडब्ल्यूूडी, एमसीडी, एनडीएमसी आदि को आपात स्थिति में अवसंरचना निर्माण हेतु ठेकेदारों व मशीनरी की सूची तैयार रखने के निर्देश दिए। को आपात योजना व निकासी हेतु रूट मैप्स व फ्लीट प्रबंधन तैयार करने को कहा। दमकल विभाग को अलर्ट स्थिति में रहने के निर्देश दिए गए।