World Audio Visual & Entertainment Summit, (आज समाज), मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आज भारत सरकार द्वारा आयोजित पहले विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (WAVES) का उद्घाटन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य देश के मीडिया और मनोरंजन उद्योग को सुर्खियों में लाना है। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया।
1-4 मई तक चार दिनों तक चलेगा इवेंट
देश के सबसे बड़े इवेंट में से एक वेव्स 1-4 मई तक 4 दिन चलेगा और इसमें शाहरुख खान, रजनीकांत, हेमा मालिनी, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, अक्षय कुमार, आमिर खान, विक्की कौशल, आलिया भट्ट, चिरंजीवी, मोहनलाल, एसएस राजामौली जैसी कई हस्तियां शामिल होंगी।
एक छत के नीचे 100 से देशों के निवेशक, कलाकार, नीति निर्माता
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, आज देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 100 से ज्यादा देशों के निवेशक, कलाकार और नीति निर्माता एक साथ एक ही छत के नीचे इकट्ठा हुए हैं और इन बड़ी हस्तियों की मौजूदगी में एक आज यहां वैश्विक प्रतिभा एवं वैश्विक रचनात्मकता के एक वैश्विक इको-सिस्टम की नींव रखी जा रही है।
‘वेव्स’ केवल एक छोटा सा नाम नहीं
मोदी ने यह भी कहा कि वेव्स केवल एक छोटा सा नाम नहीं है बल्कि यह रचनात्मकता, यूनिवर्सल कनेक्ट और संस्कृति की एक लहर है। उन्होंने कहा, यह एक ऐसा वैश्विक मंच है, जो आप जैसे हर कलाकार व क्रिएटर का है। यहां हर युवा व प्रत्येक कलाकार एक नए आइडिया के साथ क्रिएटिव वर्ल्ड से जुड़ेगा।
3 मई, 1913 को रिलीज हुई थी पहली फिल्म राजा हरिश्चंद्र
प्रधानमंत्री ने कहा, पिछली सदी में भारतीय सिनेमा ने भारत को विश्व के कोने-कोने में ले जाने का सफलतापूर्वक काम किया है। उन्होंने कहा, आज एक मई है और 112 वर्ष पूर्व भारत में तीन मई, 1913 को पहला मौका था जब पहली फीचर फिल्म राजा हरिश्चंद्र सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। पीएम ने बताया कि इस फिल्म के निर्माता दादासाहेब फाल्के जी थे और बीते कल यानी 30 अप्रैल को ही उनकी जन्म-जयंती थी।
कई दिग्गजों को डाक टिकट के जरिये किया याद
पीएम मोदी ने कहा कि आज वेव्स के मंच से हमने भारतीय सिनेमा के कई दिग्गजों को डाक टिकट के जरिये याद किया है। उन्होंने कहा, पिछले कई वर्षों में मेरी मुलाकात कभी म्यूजिक या गेमिंग वर्ल्ड की दुनिया के लोगों से हुई तो कभी मैं फिल्म निर्माताओं से मिला। प्रधानमंत्री ने कहा, इसके अलावा मैं कभी स्क्रीन पर सुर्खियां बटोरने वाले चेहरों से मिला और इन मौकों पर अक्सर भारत की रचनात्मकता, क्षमता और वैश्विक सहयोग बातें उठती थीं।
लाल किले से कही थी ‘सबका प्रयास’ की बात
प्रधानमंत्री ने कहा, लाल किले से मैंने ‘सबका प्रयास’ की बात कही थी और आज मेरा यह भरोसा पक्का हो गया कि आप सब लोगों का प्रयास आने वाले वर्षों में वेव्स को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएगा। उन्होंने कहा कि यह क्रिएट इन इंडिया यानी भारत में निर्माण (बनाने) और क्रिएट फॉर द वर्ल्ड यानी विश्व के लिए बनाने का सही समय है। पीएम ने कहा, वर्ततान में दुनिया जब स्टोरी-टेलिंग के नए तरीके तलाश रही है तब भारत के पास हजारों वर्षों की अपनी अनगिनत कहानियों का खजाना है।
म्यूजिक, फिल्म और गेमिंग का ग्लोबल हब बन रहा भारत
पीएम मोदी ने कहा, भारत आज डिजिटल कंटेंट, म्यूजिक, फिल्म प्रोडक्शन, फैशन और गेमिंग का ग्लोबल हब बन रहा है। भारत में आरेंज इकोनॉमी का उदय काल है और क्रिएटिविटी कंटेंट तथा संस्कृति यानी कल्चर आॅरेंज इकोनॉमी की धुरी है। 100 से ज्यादा देशों में आज भारत की फिल्में रिलीज होती हैं। यही वजह है कि बड़ी संख्या में विदेशी दर्शक आज भारतीय कंटेंट को सब टाइटल्स के साथ देख रहे हैं।
पीएम ने कहा, स्क्रीन का आकार भले ही छोटा हो रहा है पर इसका दायरा अनंत है। भारत में ओटीटी में 10 गुना बढ़ोतरी देखी गई है। लाइव कंसर्ट से जुड़े उद्योग के लिए कई संभावनाएं हमारे सामने हैं। ग्लोबल एनिमेशन मार्केट का साइज आज 430 बिलियन डॉलर से अधिक का है और अनुमान है कि अगले 10 साल में इसके दोगुना होने की उम्मीद है । ये देश की ग्राफिक व एनिमेशन इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा अवसर है।
यह भी पढ़ें : Gujarat Diwas: पीएम मोदी, अमित शाह ने गुजरात के लोगों को दी शुभकामनाएं