4-5 मीटर तक बढ़ सकता है सतलुज नदी का जलस्तर

Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : पहाड़ों में चल रही बारिश एक बार फिर से पंजाब के लिए खतरा साबित हो सकती है। दरअसल तीन से हिमाचल में बारिश के चलते सभी डैम का जलस्तर काफी ज्यादा बढ़ चुका है। इसी के चलते जहां गत दिवस बिलासपुर में सतलुज नदी पर बने कोलडैम से पानी छोड़ा गया था वहीं आज (23 जुलाई) को एक बार फिर से सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर बांध से पानी छोड़ा गया।

आज छोड़े गए पानी की मात्रा ज्यादा है। इससे सतलुज नदी का जल स्तर 4 से 5 मीटर बढ़ गया है। जिससे पंजाब के कई जिलों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। इसी के चलते सतलुज नदी के साथ लगते एरिया में लोगों को अलर्ट पर रहने और नदी के आसपास नहीं जाने की सलाह दी गई है।

प्रदेश में चल रहा बारिश का दौर

पंजाब में आज (23 जुलाई) सुबह से ही कई इलाकों में रुक रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर बारिश का येलो अलर्ट है। इस दौरान चार जिलों में अधिकांश स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। इन जिलों में हिमाचल से सटे पठानकोट, होशियारपुर, रूपनगर और मोहाली शामिल हैं। बीते 24 घंटों की बात करें तो पठानकोट में 50 एमएम और लुधियाना में 31 एमएम बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने 29 जगह बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया था। इस दौरान कई इलाकों में बारिश हुई है।

आज पूरा दिन ऐसे होगी बारिश

चंडीगढ़ मौसम विभाग केंद्र के मुताबिक, आज पठानकोट, होशियारपुर, रूपनगर और मोहाली जिलों में अधिकांश स्थानों पर 75 से 100% मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है। 7 जिलों में कई स्थानों पर 50 से 75% हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इन स्थानों में गुरदासपुर, कपूरथला, जालंधर, नवांशहर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला जिले शामिल हैं। जबकि अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, मोगा, बरनाला, संगरूर और मानसा जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें : Chandigarh Breaking News : बाल भिक्षावृत्ति रोकने में सरकार का सहयोग करें : डॉ. बलजीत